12 thousand teachers will be recruited in Chhattisgarhi language : रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के तहत प्रदेश के युवाओं के लिए कई बड़े फैसले लिए। भूपेश सरकार ने अपने प्रदेशवासियों का विश्वास और भरोसा जीता है। सीएम भूपेश बघेल के अनुसार विश्वास, विकास एवं सुरक्षा ही सरकार का मूलमंत्र है। छत्तीसगढ़ के अंदरूनी इलाकों में बुनियादी सुविधाएं पहुंचाना सबसे जरूरी है। भूपेश सरकार का लक्ष्य ग्रामीणों तक राशन, शिक्षा, स्वास्थ्य, संचार माध्यम, रोजमर्रा की चीजें, रोजगार व आजीविका के साधन उपलब्ध कराना है, जिसके लिए आम नागरिकों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को जानना बेहद जरूरी है। इसी तर्ज पर सीएम बघेल ने आज के युवाओं से बातचीत कर उनकी समस्याओं का निवारण किया।
Read more: नई रिहिस कोनो पूछारी…कका के राज म बछरू घलो बनगे छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के चिन्हारी
सीएम भूपेश कका ने राजधानी रायपुर के इंडोर स्टेडियम में युवाओं से सीधी बात की। मुख्यमंत्री के सामने युवाओं ने भी दिल खोलकर अपनी बातें सामने रखी। सीएम से मुलाकात करने प्रदेश के कोने-कोने से युवाओं की टोली पहुंची थी। सीएम से मिलने पूरा स्टेडियम खचा खच नजर आया। इस कार्यक्रम को लेकर युवाओं में भारी उत्साह दिखाई दिखा। युवाओं की मांगों को सुनकर मुख्यमंत्री ने कई बड़ी घोषणाएं की। भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में आए युवाओं ने छत्तीसगढ़ की कमान संभालने सीएम भूपेश बघेल के सराहनीय कार्य की तारीफ की।
भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में युवाओं ने सभी क्षेत्र के विषय में चर्चा की साथ ही अपनी मांगों को भी सीएम बघेल के समक्ष रखा। मुख्यमंत्री ने सभी बच्चों के सवालों के जवाब के साथ कई विभिन्न घोषणाएं भी की। इस दौरान उन्होंने युवाओं से बड़ी संख्या में राजनीति में आने का आह्वान किया। इंजीनियरिंग की छात्रा शगुन श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री से पूछा कि आपकी सरकार युवाओं को राजनीति में लाने के लिए क्या प्रयास कर रही है तो मुख्यमंत्री ने कहा कि हम खुद चाहते हैं कि प्रदेश के ज्यादा से ज्यादा युवा राजनीति में आए। सीएम ने युवाओं से आगे कहा कि आपके आने से अधिक से अधिक पढ़े लिखे युवाओं को प्रदेश का नेतृत्व करने का मौका मिलेगा और हमारा प्रदेश तेजी से आगे बढ़ेगा।
12 thousand teachers will be recruited in Chhattisgarhi language : भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में मुख्यमंत्री से उनके पढ़ाई के दौरान आई समस्या के बारे में पूछा गया तो मुख्यमंत्री ने अपने संघर्षरत जीवन को लोगों के साथ साझा किया और विस्तार से बताया कि मैं बचपन में गांव में सड़कें, बिजली, नाली की समस्या को देखता था। मुझे लगता था कि विधायक ही इस समस्या का समाधान करता है। मेरे मन में भी आया कि मैं भी एक दिन विधायक बनूंगा। मैनें शुरुआत की और निरंतर संषर्घ के बाद आज इस मुकाम पर पहुंचा हूं। मैं पूरी कोशिश करता हूं कि लोगों को किसी प्रकार की समस्या ना हो।
Read more: भूपेश राज में धनवान बनीस अतिथि शिक्षक अउ विद्या मितान, मुलाकात कर बोले- बने करेस सियान