कल लोरमी विधानसभा का दौरा करेंगे सीएम बघेल, देंगे कई विकास कार्यों की सौगात…

कल लोरमी विधानसभा का दौरा करेंगे सीएम बघेल : CM Baghel will visit Lormi assembly tomorrow, will gift many development works...

  •  
  • Publish Date - May 7, 2023 / 11:29 PM IST,
    Updated On - May 7, 2023 / 11:31 PM IST

रायपुर । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेशव्यापी भेंट-मुलाकात अभियान के तहत 8 मई को मुंगेली जिले अंतर्गत लोरमी विधानसभा क्षेत्र का दौरा करेंगे और ग्रामीणों से भेंट-मुलाकात कर शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन का फीडबैक लेंगे। चंदली में रीपा का अवलोकन कर समूह के प्रतिनिधियों से चर्चा करेंगे और खुड़िया में जैव विविधता पार्क का अवलोकन कर ग्रामीणों से भेंट-मुलाकात करेंगे। मुख्यमंत्री  बघेल निर्धारित दौरा कार्यक्रम के तहत 8 मई को पूर्वान्ह 11 बजे राजधानी स्थित अपने निवास कार्यालय में आभार कार्यक्रम में शामिल होने के उपरांत 11.45 बजे पुलिस ग्राउंड हेलीपेड रायपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 12.15 बजे विधानसभा क्षेत्र लोरमी के ग्राम चंदली पहुंचेगे। वे वहां चंदली में रीपा का अवलोकन कर समूह की प्रतिनिधियों से चर्चा करेंगे।

यह भी पढ़े :  Online IPL Satta खेलने वाले 3 सटोरिए रंगे हाथों गिरफ्तार, लाखों का किया गया ट्रांजैक्शन 

मुख्यमंत्री बघेल इसके पश्चात 12.45 बजे चंदली से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर ग्राम खुड़िया पहुंचेंगे और वहां 1 बजे मंदिर दर्शन तथा स्वर्गीय राजीव गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जैव विविधता पार्क का अवलोकन तथा हितग्राहियों से चर्चा करेंगे। मुख्यमंत्री ग्राम खुड़िया में ग्रामीणों से भेंट-मुलाकात कर शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी भी लेंगे। मुख्यमंत्री  बघेल अपरान्ह 3 बजे ग्राम खुड़िया से हेलीकॉप्टर द्वारा लोरमी के लिए प्रस्थान करेंगे। वे लोरमी के रेस्ट हाउस में 3.40 बजे से समाज के प्रतिनिधि मंडलों से भेंट करेंगे। मुख्यमंत्री अपरान्ह 4.45 बजे लोरमी से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर शाम 5.15 बजे पुलिस ग्राउंड हेलीपेड रायपुर लौट आएंगे।

यह भी पढ़े : पार्षद ने मंत्री मोहम्मद अकबर को भेंट की डिजिटल श्रीमद् भगवद्गीता, सेंसर के जरिए सुन सकते हैं 14 भाषाओं में