अधिवेशन के बाद CM बघेल सिद्धि विनायक के दर पर, आज दोपहर रवाना होंगे मुंबई, कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत

  •  
  • Publish Date - February 27, 2023 / 12:07 PM IST,
    Updated On - February 27, 2023 / 12:07 PM IST

CM Baghel will go to Siddhi Vinayak: अधिवेशन जैसे बड़े आयोजन सफलतापूर्वक निबट जाने के बाद अब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भगवान गणेश के दर पर मत्था टेकने जायेंगे। सीएम बघेल आज दोपहर 12: 30 में देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के लिए रवाना होंगे। मुख्यमंत्री यहाँ मशहूर श्री गणेश जी के मंदिर ‘सिद्धि विनायक’ पहुँचकर मत्था टेकेंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री कई दूसरे कार्यक्रमों में भी शिरकत करेंगे। करीब घंटे भर बाद सीएम रायपुर एयरपोर्ट से रवाना होंगे।

अधिवेशन में ‘सोने की माला’ पर घमासान, CM बघेल ने कहा ‘अडानी के मित्रो को सोना ही सोना दिखता है’ , इस कलाकार ने बनाई थी माला

अग्निवीर योजना पर बड़ा फैसला आया सामने, हाईकोर्ट ने चुनौती देने वाली सभी 23 याचिकाओं को किया खारिज

CM Baghel will go to Siddhi Vinayak: दूसरी ओर अधिवेशन में शामिल होने दिल्ली से आये ज्यादातर बड़े नेता भी अधिवेशन के बाद राजधानी लौट गए हैं। सोनिया गांधी, राहुल और प्रियंका गांधी कल शाम ही दिल्ली लौट गए थे जबकि शेष नेताओं की रवानगी आज हुई हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें