IFS Officers Association Program: आईएफएस ऑफिसर्स एसोसिएशन के कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, बढ़ाया अधिकारियों का हौसला

IFS Officers Association Program: आईएफएस ऑफिसर्स एसोसिएशन के कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, बढ़ाया अधिकारियों का हौसला

  •  
  • Publish Date - October 19, 2024 / 12:17 AM IST,
    Updated On - October 19, 2024 / 12:17 AM IST

रायपुर। IFS Officers Association Program: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज यहां नवा रायपुर के एक निजी होटल में आयोजित आईएफएस ऑफिसर्स एसोसिएशन के कार्यक्रम में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान छत्तीसगढ़ में आयोजित 27 वीं अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता में बतौर खिलाड़ी हिस्सा ले रहे देश भर से आए वन विभाग के अधिकारियों से मुलाकात की और उनका हौसला बढ़ाया।

Read More: Robbery in a filmy style: फ़िल्मी अंदाज में पटवारी के घर लूटपाट.. सर्वे करने आये थे महिला-पुरुष.. बन्दूक की नोक पर ले उड़े नकदी समेत लाखों रुपये के जेवर

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि, मैं विभिन्न प्रदेशों से हमारे वन विभाग के अधिकारीगण जो बतौर खिलाड़ी आये हैं उन सभी का छत्तीसगढ़ प्रदेश में बहुत-बहुत स्वागत करता हूं। यह छत्तीसगढ़ के लिए सौभाग्य का विषय है कि राष्ट्रीय स्तर का यह 27वीं अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता का हमारे छत्तीसगढ़ में आयोजन हुआ है। इसके लिए मैं केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र यादव और पूरे विभाग को आभार देता हूँ।

Read More: कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल के खिलाफ केस दर्ज, बजरंग दल के विरोध के बाद पुलिस ने की कार्रवाई

IFS Officers Association Program: उन्होंने कहा कि, मैं उम्मीद करता हूँ कि छत्तीसगढ़ में आकर आप सभी को बहुत अच्छा लगा होगा। छत्तीसगढ़ बहुत सुंदर प्रदेश है। यहां पर 44% वन है और कई जलप्रपात और गुफाओं सहित अनेक दर्शनीय स्थल हैं। इस खेलकूद प्रतियोगिता के माध्यम से हमारे देशभर के आईएफएस अधिकारियों के साथ-साथ वन विभाग के जितने खिलाड़ी हैं सबसे मिलने का यह अवसर यहां पर मिला है। आईएफएस ऑफिसर्स एसोसिएशन के कार्यक्रम वन मंत्री केदार कश्यप, स्वामी राजीव लोचन महाराज, आईएफएस एसोसिएशन छत्तीसगढ़ के संरक्षक व्ही श्रीनिवास राव और अध्यक्ष संजीता गुप्ता सहित अनेक अधिकारीगण उपस्थित थे।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो