मुख्यमंत्री ने लॉन्च किया ‘जनचौपाल भेंट मुलाकात वेबसाइट’ आम लोगों से की मुलाकात, यहां पर दर्ज कराएं अपनी शिकायत

मुख्यमंत्री ने लॉन्च किया 'जनचौपाल भेंट मुलाकात वेबसाइट' आम लोगों से की मुलाकात, यहां पर दर्ज कराएं अपनी शिकायत

  •  
  • Publish Date - July 3, 2019 / 06:57 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:22 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जनचौपाल शुरू किया है। इस दौरान सीएम भूपेश बघेल ने ‘जनचौपाल भेंट मुलाकात वेबसाइट लांच किया है। जनचौपाल के जरिए सीएम बघेल लोगों से रूबरू हो रहे हैं, और उनकी समस्याएं सुन रहे हैं।

ये भी पढ़ें: शिवराज सिंह के ऑडियो कॉन्फ्रेंस दौरान बीजेपी मुख्यालय की बत्ती गुल, कहा- कांग्रेस सरकार में हाल 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सीएम हाउस में जनचौपाल के दौरान लोगों से मुलाकात कार्यक्रम में भिलाई के दीपक गुप्ता से मुलाकात की, और उनकी समस्याएं सुनते हुए उन्हें 10 हजार रूपये की सहायता राशि दी हैं। इसके साथ रही जांजगीर-चापा के रामधन नेताम से मिलकर सीएम ने उन्हें गोठान निर्माण की स्वीकृति दी है। साथ ही मुख्यमंत्री ने एक एक आवेदकों से की मुलाकात, हर एक की समस्याओं और कठिनाइयों को सुनते हुए कहा कि उनके आवेदनों पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें: इन जगहों पर सरकारी नौकरी की है भरमार, यहां जानिए सरकारी विभागों में निकली 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जन चौपाल के वेबसाइट का शुभारंभ किया।इसका एड्रेस है- www.janchaupal.cg.nic.in जन चौपाल के आयोजन के लिये विशेष रूप से इस वेबसाइट को बनाया गया है। मुख्यमंत्री के उप सचिव और जनसंपर्क विभाग के आयुक्त सह संचालक तारण सिन्हा ने आवेदकों को उनके मोबाइल के माध्यम से आवेदन के पंजीयन की और निराकरण की जानकारी दी जाएगी। बता दे कि अब से प्रत्येक बुधवार से शुरू होने वाले ’जन चौपाल’ लोग शामिल होकर प्रदेश की जनता सीधे सूबे के मुखिया से अपनी परेशानी बता सकते हैं। साथ ही सीएम से मिलकर उन्हें अपनी समस्याओं और कठिनाइयों की जानकारी दे सकते हैं।