Chief Minister Bhupesh Baghel said in the resolution camp

संकल्प शिविर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, कांग्रेस प्रेम और भाईचारा की बात करती है तो बीजेपी हिंसा और नफरत फैलाने का काम करती है

संकल्प शिविर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, कांग्रेस प्रेम और भाईचारा की बात करती है तो बीजेपी हिंसा और नफरत फैलाने का काम करती है Chief Minister Bhupesh Baghel said in the resolution camp

Edited By :   Modified Date:  August 11, 2023 / 04:27 PM IST, Published Date : August 11, 2023/4:27 pm IST

Sankalp Camp छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का संकल्प शिविर अभियान कार्यक्रम की शुरूआत की गई। कांग्रेस चुनावी अभियान की शुरुआत संकल्प शिविर अभियान के जरिए शुरु की गई। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल हुए। इस कार्यक्रम भूपेश बघेल ने कहा कि- एक राजनीतिक दल ताकत उसकी विचारधारा होती है और कांग्रेस देश की विचारधारा है। उनहोंने अपने भाषण में कहा कि कांग्रस पार्टी लोगों से प्रेम और भाईचारे की बात करती है।

Read More: मानसून सत्र का आज आखिरी दिन, संसद में बोले अमित शाह, मॉब लिंचिंग जैसे मामले में अपराधी को मौत की सजा दी जाए

इसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी देश में हिंसा और नफरत फैलाने का काम कर रही है। उसे देश में क्या चल रहा इसकी कोई फीक्र ही नहीं है। इसके बाद मुख्यमंत्री ने मणिपुर में हुई हिंसा को लेकर भी बीजेपी पर फिर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा देश में माहौल खराब कर रही है।

Read More: Pendra News: आंगनबाड़ी में खेल रहे बच्चों पर मधुमक्खी ने किया हमला, अस्पताल में इलाज के दौरान एक बच्चे की मौत

Sankalp Camp आज देश के कई राज्यों में हिंसा हो रही है। मणिपुर जल रहा है और बीजेपी के चेहरे पर सिकन तक नजर नहीं आ रही है। इसके साथ ही हरियाणा जैसे राज्य में भी हिंसा की घटना हो रही है, जो चिंता जनक है।मुख्यमंत्री यहीं नहीं रूके जाते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी सबकी खोपड़ी को गर्म करने का काम करती है, लेकिन उसे यह नहीं पता कि जब खोपड़ी गरम होती है तो झोपड़ी जलती है।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें