मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा ‘लोकतांत्रित तरीके से पार्षदों ने चुना महापौर, बीजेपी ने पहले मैदान छोड़ा अब कोर्ट गए..साफ है अंगूर खट्टे हैं’

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा 'लोकतांत्रित तरीके से पार्षदों ने चुना महापौर, बीजेपी ने पहले मैदान छोड़ा अब कोर्ट गए..साफ है अंगूर खट्टे हैं'

  •  
  • Publish Date - January 6, 2020 / 09:33 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:24 PM IST

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि निकाय चुनाव परिणाम के दिन ही स्पष्ट हो गया था कि निगमों में कांग्रेस के महापौर बनेंगे। सीएम ने इस दौरान सभी निर्वाचित महापौर को बधाई दी। उन्होने कहा कि कांग्रेसी पार्षदों ने अपना महापौर चुना है, यहां पूरी तरह से लोकतांत्रिक व्यवस्था का पालन किया गया है।

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री भूपेश की गुड बुक में है प्रमोद दुबे, बने सभापति प्रत्याशी

साथ ही सीएम ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि बिलासपुर में मैदान छोड़े थे, अब आज कोर्ट गए है, इससे साफ़ होता है कि अंगूर खट्टे हैं।

ये भी पढ़ें: मेयर चुनाव: दुर्ग नगर निगम में सभापति पद के लिए कांग्रेस और निर्दली…

बता दें कि अप्रत्यक्ष चुनाव की घोषणा के समय से ही बीेजेपी कांग्रेस पर लोकतांत्रिक व्यवस्था को चौपट करने का आरोप लगा रही थी। बिलासपुर में बीजेपी ने चुनाव में भाग नही लिया। अब रायपुर नगर निगम में भी निर्वाचन आयोग पर सवालिया निशान लगा रही है।

ये भी पढ़ें: मेयर चुनाव: धमतरी में बीजेपी और कांग्रेस में कड़ी टक्कर, निर्दलीय न…

वहीं JNU हिंसा पर सीएम ने कहा कि केंद्र सरकार छात्रों का दमन कर रही है, भाजपा को याद रखना चाहिए कि छात्र आंदोलनों से ही इनकी सरकार बनी थी, अब उलटे छात्रों की आवाज को दबाने में लगे हैं। उन्होने कहा कि अब भाजपा के जाने का वक़्त आ गया है।

ये भी पढ़ें: कांग्रेस में बहुमत के बाद भी बगावत, दो पार्षदों ने भरा अध्यक्ष का न…