रायपुर। Regional Red Ribbon Quiz Competition: रायपुर में राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग नई दिल्ली के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ राज्य एड्स नियंत्रण समिति द्वारा रीजनल रेड रिबन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बिहार, झारखंड, ओडिशा, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ एवं अंडमान निकोबार से विद्यालयों के प्रतिभागी अपने नोडल शिक्षकों के साथ सम्मिलित हुए। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन से सूची गौतम सलाहकार आईईसी एवं एम.एस सम्मिलीत हुए।
इस कार्यक्रम के परियोजना संचालक जय प्रकाश मौर्य परियोजना संचालक के सफल मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त परियोजना संचालक डॉ जी. जे राव कुशल नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में डॉ राव ने इस आयोजन की रूपरेखा को बताया तथा समस्त प्रतिभागियों को बधाई दिया। क्विज प्रतियोगिता में तेलंगाना को प्रथम स्थान ,छत्तीसगढ़ को द्वितीय स्थान, ओडिशा तृतीय स्थान पर रहे।
Regional Red Ribbon Quiz Competition: कार्यक्रम में निर्णायक मंडल में मोहम्मद हाशिम खान उप संचालक सिमू डिवीजन, कविता पटेल सीनियर प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर एस.एच.आर.सी एवं शुचि गौतम नाकों ने विजेताओं का चयन किया। कार्यक्रम में प्रभारी संयुक्त संचालक आईसी अजय कुमार सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम के समापन के बाद विजेताओं को प्रथम पुरुस्कार 50000, द्वितीय पुरस्कार 30000 एवं तृतीय पुरस्कार 20000 राशि प्रदान की गई। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ राज्य एड्स नियंत्रण समिति से क्षितिज दीवान,रमा पटेल, नीतू मंडावी,प्रमोद सिंह,प्रशांत सिंह,राजेंद्र टंडन ,भूपेंद्र ध्रुव ने कार्यक्रम आयोजित करने में अपना सहयोग दिया इस दौरान सभी स्टाफ मौजूद रहे।