Reported By: Umashankar sahu
,सुप्रीया पांडेय, रायपुर: Chhattisgarh Weather Update छत्तीसगढ़ से दक्षिण पश्चिम मानसून की वापसी के बाद अक्टूबर माह से ही प्रदेश में हल्की ठंड की शुरुआत हो चुकी है। वहीं आगे दिसंबर के माह में कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है। मौसम विभाग की मानें तो अगले दो दिनों तक यानि 27 और 28 नवंबर को प्रदेश के एक दो जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इस बीच तापमान में खास बदलाव होने की संभावना नहीं है।
Chhattisgarh Weather Update मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा ने बताया कि “प्रदेश में अगले दो दिनों तक तापमान में खास बदलाव होने की संभावना नहीं है। सेंट्रल मध्य प्रदेश में चक्रवात बना हुआ है। इसके प्रभाव से छत्तीसगढ़ के एक दो स्थानों पर सोमवार और मंगलवार को हल्की वर्षा होने की संभावना है।
वहीं प्रदेश में सबसे कम तापमान में अंबिकापुर में 9.8 डिग्री दर्ज किया गया हैं। रायपुर में 18.1 बिलासपुर में 15.6, जगदलपुर में 17.4 डिग्री. दुर्ग में 16 डिग्री तापमान दर्ज किया गया हैं।