Chhattisgarh Political Ramaayan Viral Video : रायपुर: प्रदेश में प्रस्तावित नगरीय निकाय-पंचायत चुनाव से ठीक पहले छत्तीसगढ़ का सियासी पारा एक वायरल वीडियो की वजह से हाई हो गया है। यह वीडियो रामायण के किरदारों के आधार पर बनाया गया है। जिसमें समायण के पात्रों की तुलना प्रदेश के दिग्गज नेताओं, नेत्रियों और प्रभावशाली लोगों से किया गया है।
इस वायरल वीडियों में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को रावण, पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव को विभीषण, पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज को कुंभकरण और निलंबित उप सचिव सौम्या चौरसिया को कैकई बताया गया है। इसी तरह मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को राम बताते हुए विजय शर्मा को हनुमान कहा गया है।
Chhattisgarh Political Ramaayan Viral Video : सियासी तापमान बढ़ने वाले इस वीडियो के बारे में जब पत्रकारों ने विष्णु देव साय से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि, ‘वीडियो के बारें में सुने है, देखें नहीं है। ऐसा कौन किया है पता नहीं, लेकिन देखना जरूर चाहेंगे’
वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ‘एक्स’ पर इस वायरल वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा है कि सूचना: माननीय विष्णुदेव साय जी ने अपनी PR टीम के माध्यम से स्वयं को “प्रभु राम” घोषित कर दिया है। इतना ही नहीं प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं और महिला नेताओं को राक्षस प्रदर्शित किया है। मुख्यमंत्री जी! आप कुछ भी हो सकते हैं आप भगवान नहीं हो सकते। हमारे भांचा राम से अपनी तुलना करके आप छत्तीसगढ़ के लोगों की भावनाएँ आहत कर रहे हैं।
सूचना:
माननीय विष्णुदेव साय जी ने अपनी PR टीम के माध्यम से स्वयं को “प्रभु राम” घोषित कर दिया है.
इतना ही नहीं प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं और महिला नेताओं को राक्षस प्रदर्शित किया है.
मुख्यमंत्री जी! आप कुछ भी हो सकते हैं आप भगवान नहीं हो सकते.
हमारे भांचा राम से अपनी तुलना करके… pic.twitter.com/pHpnRQjRN8
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) January 11, 2025