Publish Date - January 8, 2025 / 04:02 PM IST,
Updated On - January 8, 2025 / 04:05 PM IST
Chhattisgarh Police-Naxalites Encounter News : जगदलपुर: अबूझमाड़ क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में पांच नक्सली मारे गए। इनकी पहचान पीपीएम पीएलजीए प्लाटून नंबर 32 के सदस्य कमला उर्फ कविता, सुखमति, सुमति, मिलीशिया कमांडर महेश और लच्छू के रूप में हुई है।
मारे गए नक्सलियों में दो महिलाएं और तीन पुरुष शामिल हैं। सुरक्षा बलों ने दावा किया है कि यह मुठभेड़ 3 जनवरी से चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन के तहत हुई थी।
21 लाख के इनामी माओवादी
Chhattisgarh Police-Naxalites Encounter News : इन पांचों माओवादियों पर कुल 21 लाख रुपये का इनाम घोषित था। सुरक्षाबलों को लंबे समय से इनकी तलाश थी।
भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद
मुठभेड़ स्थल से सुरक्षा बलों ने बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है। इनमें एक एके-47 राइफल, दो मैगजीन और 35 राउंड गोलियां, एक एसएलआर राइफल, 8 एमएम राइफल, 12 बोर की राइफल और विस्फोटक सामग्री शामिल हैं।
Chhattisgarh Police-Naxalites Encounter News : इस कार्रवाई के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में अपना सर्च ऑपरेशन और तेज कर दिया है। अधिकारियों का कहना है कि इस क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान को और मजबूत किया जाएगा। इस मुठभेड़ को सुरक्षाबलों की बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है। इससे अबूझमाड़ क्षेत्र में नक्सलियों की गतिविधियों पर रोक लगाने में मदद मिलेगी।