CG pensioners 4% DA hike today

CG pensioners 4% DA hike: छत्तीसगढ़ के पेंशनर को मिला महंगाई भत्ता का तोहफा, 46 से बढ़कर 50 फ़ीसदी हुआ डीए…आदेश जारी

CG pensioners 4% DA hike today: सरकार ने पेंशनर का महंगाई भत्ता बढ़ाने का आदेश जारी कर दिया है। पेंशनर का महंगाई भत्ता अब 46 से बढ़ाकर 50 फ़ीसदी कर दिया गया है। यह बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता एक अक्तूबर से लागू होगा।

Edited By :   Modified Date:  October 30, 2024 / 05:33 PM IST, Published Date : October 30, 2024/5:29 pm IST

रायपुर: CG pensioners 4% DA hike दिवाली से पहले अब राज्य सरकार ने अब छत्तीसगढ़ के पेंशनर को भी महंगाई भत्ता का तोहफा दिया है। सरकार ने पेंशनर का महंगाई भत्ता बढ़ाने का आदेश जारी कर दिया है। पेंशनर का महंगाई भत्ता अब 46 से बढ़ाकर 50 फ़ीसदी कर दिया गया है। यह बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता एक अक्तूबर से लागू होगा।(CG pensioners 4% DA hike today)

बता दें कि प्रदेश के पेंशनर लगातार महंगाई भत्ता बढ़ाने की मांग कर रहे थे। जिसे सरकार ने अब पूरा कर दिया है। दिवाली से ​पहले इस तोहफे से प्रदेश के करीब दो लाख से अधिक पेंशनर को लाभ होगा। जाहिर है कि उनकी दीवाली बेहतर हो गई है।

महंगाई भत्ता बढ़ाने का पूरा आदेश आप नीचे देख सकते हैं।

छत्तीसगढ़ के पेंशनर को मिला महंगाई भत्ता by Anil Shukla on Scribd

CG pensioners 4% DA hike today

मध्यप्रदेश में भी पेंशनर का महंगाई भत्ता बढ़ा

इसके पहले आज ही मध्यप्रदेश की डॉ मोहन यादव सरकार ने अपने फैसले को अमल में लाया है। डॉ मोहन यादव की सरकार ने दो दिन पहले प्रदेश भर के सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी के साथ ही ऐलान किया था कि पूर्व सरकारी कर्मचारियों के डीआरए यानी महंगाई राहत भत्ते में में भी बढ़ोत्तरी की जाएगी। सीएम के इस ऐलान के बाद प्रदेश के करीब चार लाख पेंशनधारकों ने राहत की सांस ली थी। मंगलवार को छत्तीसगढ़ सरकार की तरफ से इस बाबत सहमति भी स्वीकृत हो गई थी तो वही आज इस संबंध में विधिवत आदेश भी जारी कर दिया गया है।

पेंशनरो _ परिवार पेंशनरों का मंहगाई भत्_ता by Anil Shukla on Scribd

read more:  Mahalaxmi Mandir In Harda: सवा लाख नोटों से हुआ मां महालक्ष्मी का श्रृंगार, 72 घंटे तक भक्तों को देंगी दर्शन

read more:    Nishad Yusuf Passed Away: मशहूर फिल्म संपादक का हुआ निधन, फ़्लैट में इस हालत में मिली लाश