Chhattisgarh Parshad Nidhi Amount Released: रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रस्तावित नगरीय निकाय चुनाव के पहले बड़ा फैसला लिया है। विभागीय मंत्री अरुण साव ने सरकार के इस फैसले को हरी झंडी दी हैं।
Chhattisgarh Parshad Nidhi Amount Released: दरअसल छत्तीसगढ़ सरकार के नगरीय प्रशासन विभाग ने प्रदेश भर के निकायों के पार्षदों की निधि राशि जारी कर दी है। विभाग के मंत्री अरुण साव के अनुमोदन के बाद यह राशि जारी की गई है। जानकारी मिली हैं कि प्रदेश भर के 166 नगरीय निकायों के लिए 66 करोड़ रुपये पार्षद निधि जारी की गई है।
Chhattisgarh Parshad Nidhi Amount Released: इस निधि का उपयोग पार्षद अपने निकाय के वार्डो में जनहित के कामों को पूरा करा सकेंगे। पार्षदों को इस निधि राशि का इंतज़ार था तो वही निकाय चुनाव से ठीक पहले इस पहल से उन्हें काफी राहत मिलेगी।
यह राशि प्रदेश के 166 नगरीय निकायों के पार्षदों को उनके वार्डों में जनहित के कार्यों को पूरा करने के लिए दी गई है, जिससे स्थानीय विकास को बढ़ावा मिल सके।
यह निधि छत्तीसगढ़ के सभी 166 नगरीय निकायों को वितरित की गई है। प्रत्येक निकाय के पार्षदों को उनकी वार्ड योजनाओं के लिए इसका उपयोग करने का अधिकार है।
छत्तीसगढ़ सरकार के नगरीय प्रशासन विभाग ने यह निधि मंत्री अरुण साव के अनुमोदन के बाद जारी की है।
इस निधि का उपयोग आगामी निकाय चुनावों से पहले वार्डों में जनहित के कार्यों को शीघ्रता से पूरा करने के लिए किया जाएगा।
हां, यह निधि मुख्यतः वार्डों में सार्वजनिक हित के कार्यों, जैसे सड़क, पानी, बिजली, सफाई, और अन्य बुनियादी जरूरतों को पूरा करने के लिए दी जाती है।