Chhattisgarh Parshad Nidhi Released: छत्तीसगढ़ सरकार ने जारी की पार्षदों की निधि.. नगरीय निकाय चुनाव से पहले लिया बड़ा फैसला, 166 निकायों के लिए इतने करोड़ की निधि

Chhattisgarh Parshad Nidhi Amount Released यह निधि मुख्यतः वार्डों में सार्वजनिक हित के कार्यों, जैसे सड़क, पानी, बिजली, सफाई, और अन्य बुनियादी जरूरतों को पूरा करने के लिए दी जाती है।

  •  
  • Publish Date - December 10, 2024 / 09:01 PM IST,
    Updated On - December 10, 2024 / 09:01 PM IST

Chhattisgarh Parshad Nidhi Amount Released: रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रस्तावित नगरीय निकाय चुनाव के पहले बड़ा फैसला लिया है। विभागीय मंत्री अरुण साव ने सरकार के इस फैसले को हरी झंडी दी हैं।

Read More: Job opportunity for fresher: फ्रेसर्स के लिए सरकारी नौकरी का शानदार मौक़ा.. इस विभाग के कंपनियों में निकली 2500 से ज्यादा वेकेंसी, तुरंत करें आवेदन

छत्तीसगढ़ में 66 करोड़ पार्षद निधि की राशि जारी

Chhattisgarh Parshad Nidhi Amount Released: दरअसल छत्तीसगढ़ सरकार के नगरीय प्रशासन विभाग ने प्रदेश भर के निकायों के पार्षदों की निधि राशि जारी कर दी है। विभाग के मंत्री अरुण साव के अनुमोदन के बाद यह राशि जारी की गई है। जानकारी मिली हैं कि प्रदेश भर के 166 नगरीय निकायों के लिए 66 करोड़ रुपये पार्षद निधि जारी की गई है।

Chhattisgarh Parshad Nidhi Amount Released: इस निधि का उपयोग पार्षद अपने निकाय के वार्डो में जनहित के कामों को पूरा करा सकेंगे। पार्षदों को इस निधि राशि का इंतज़ार था तो वही निकाय चुनाव से ठीक पहले इस पहल से उन्हें काफी राहत मिलेगी।

पढ़ें पार्षद निधि की जानकारी प्वाइंट्स में

छत्तीसगढ़ पार्षद निधि का 66 करोड़ रुपये किस उद्देश्य के लिए जारी किए गए हैं?

यह राशि प्रदेश के 166 नगरीय निकायों के पार्षदों को उनके वार्डों में जनहित के कार्यों को पूरा करने के लिए दी गई है, जिससे स्थानीय विकास को बढ़ावा मिल सके।

छत्तीसगढ़ पार्षद निधि का 66 करोड़ रुपये किन निकायों को दिया गया है?

यह निधि छत्तीसगढ़ के सभी 166 नगरीय निकायों को वितरित की गई है। प्रत्येक निकाय के पार्षदों को उनकी वार्ड योजनाओं के लिए इसका उपयोग करने का अधिकार है।

Read Also: Anganwadi workres salary increase: आंगनबाड़ी के कर्मचारियों को हर महीने 15 हजार रुपये तनख्वाह!.. नए साल में मिलने वाली है ज्यादा सैलरी की सौगात!..

पार्षद निधि जारी होने का निर्णय किसने लिया?

छत्तीसगढ़ सरकार के नगरीय प्रशासन विभाग ने यह निधि मंत्री अरुण साव के अनुमोदन के बाद जारी की है।

छत्तीसगढ़ पार्षद निधि का 66 करोड़ रुपये कब तक उपयोग करना होगा?

इस निधि का उपयोग आगामी निकाय चुनावों से पहले वार्डों में जनहित के कार्यों को शीघ्रता से पूरा करने के लिए किया जाएगा।

क्या पार्षद निधि का उपयोग केवल वार्ड विकास में किया जा सकता है?

हां, यह निधि मुख्यतः वार्डों में सार्वजनिक हित के कार्यों, जैसे सड़क, पानी, बिजली, सफाई, और अन्य बुनियादी जरूरतों को पूरा करने के लिए दी जाती है।

छत्तीसगढ़ सरकार का एक साल पूरा होने पर आपकी राय 

मध्यप्रदेश सरकार का एक साल पूरा होने पर आपकी राय

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp