रायपुरः Chhattisgarh Panchayat Elections Update छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां तेज हो गई है। सरकार ने आरक्षण प्रक्रिया करने के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है। ये प्रक्रिया तीन दिन 28, 29 और 30 दिसंबर को होगी। इससे पहले सरकार ने इस रोक लगा दी थी, लेकिन अब पंचायत एंव ग्रामीण विकास विभाग ने आरक्षण प्रक्रिया शुरू करने के लिए सभी कलेक्टर्स को पत्र जारी किया है।
Read More : MPPSC के प्रदर्शनकारियों पर FIR.. बिना अनुमति के किया ऐसा काम, कोचिंग संचालकों को भी बनाया गया आरोपी
Chhattisgarh Panchayat Elections Update पंचायत एंव ग्रामीण विकास विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक 23 दिसंबर को जिला पंचायत सदस्य, जनपद अध्यक्ष, जनपद सदस्य, सरपंच और पंच पद की कार्रवाई के लिए सूचना का प्रकाशन किया जाएगा। 28 से 29 दिसंबर को जिला पंचायत सदस्य, जनपद अध्यक्ष, जनपद सदस्य, सरपंच और पंच पद के आरक्षण के लिए अधिसूचना का प्रकाशन किया जाएगा। वहीं 30 दिसंबर को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए वार्डों के आरक्षण की कार्यवाही की जाएगी।
छत्तीसगढ़ पंचायत चुनाव की आरक्षण प्रक्रिया 28, 29 और 30 दिसंबर 2024 को आयोजित की जाएगी।
इस प्रक्रिया में जिला पंचायत सदस्य, जनपद अध्यक्ष, जनपद सदस्य, सरपंच और पंच पदों का आरक्षण किया जाएगा।
आरक्षण की अधिसूचना 28 और 29 दिसंबर को जारी की जाएगी, जबकि 30 दिसंबर को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए वार्डों के आरक्षण की प्रक्रिया होगी।
सरकार ने पंचायत एंव ग्रामीण विकास विभाग के जरिए कलेक्टरों को आरक्षण प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए हैं और चुनावी प्रक्रिया को सुचारु रूप से चलाने के लिए आवश्यक तैयारी शुरू कर दी है।