रायपुर: Chhattisgarh me Panchayat Chunav kab Hoga 2025 छत्तीसगढ़ में आगामी दिनों में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव होना है। वर्तमान विष्णुदेव साय सरकार दोनों ही चुनावों को एक साथ करवाने की तैयारी कर रही है। वहीं, त्रिस्तीय पंचायत चुनाव और निकाय चुनाव की सुगबुगाहट शुरू होने के साथ ही लोग ये जानने के लिए आतूर हैं कि त्रिस्तीय पंचायत चुनाव और निकाय चुनाव कब होगा। हालांकि ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि छत्तीासगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र खत्म होने के साथ ही आचार संहिता लागू कर दी जाएगी। बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र 16 से 20 दिसंबर तक चलेगा।
Chhattisgarh me Panchayat Chunav kab Hoga 2025 मिली जानकारी के अनुसार नगरीय निकाय चुनाव से पहले परिसीमन की वजह से इस बार रायपुर मेयर समेत वार्डों का नए सिरे से आरक्षण होगा। बसे महत्वपूर्ण मेयर का रिजर्वेशन होगा। आरक्षण प्रक्रिया में राजधानी को अनारक्षित सामान्य, अनारक्षित महिला, ओबीसी और ओबीसी महिला के चार विकल्प मिलेंगे।
बात करें रायपुर विधानसभा क्षेत्र की तो यहां दो रायपुर और बीरगांव नगर निगम आते हैं। लेकिन भाजपा-कांग्रेस दोनों ही दलों के लिए रायपुर नगर निगम का अलग ही रूतबा है। रायपुर नगर निगम के मेहर का राजनीति में अलग ही ओहदा होता है। वैसे पिछले तीन निकाय चुनाव की बात करें तो रायपुर निगम में कांग्रेस का ही कब्जा रहा है। हालांकि इस बार नगर सरकार की सत्ता कांग्रेस के लिए इतना आसान नहीं होगा।
नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव छत्तीसगढ़ में आगामी दिनों में होने की संभावना है। कयास लगाए जा रहे हैं कि विधानसभा का शीतकालीन सत्र 16 से 20 दिसंबर तक चलेगा, जिसके बाद आचार संहिता लागू हो सकती है।
रायपुर नगर निगम में परिसीमन की वजह से इस बार मेयर और वार्डों का नए सिरे से आरक्षण होगा। इसमें चार विकल्प दिए जाएंगे: अनारक्षित सामान्य, अनारक्षित महिला, ओबीसी, और ओबीसी महिला।
रायपुर नगर निगम का मेयर का पद छत्तीसगढ़ की राजनीति में महत्वपूर्ण है। पिछले तीन नगर निगम चुनावों में कांग्रेस का ही कब्जा रहा है, लेकिन इस बार भाजपा और कांग्रेस दोनों के लिए चुनाव आसान नहीं होगा।
जी हां, छत्तीसगढ़ की वर्तमान सरकार दोनों चुनावों को एक साथ कराने की तैयारी कर रही है।
आचार संहिता छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र खत्म होने के बाद लागू हो सकती है, जो 20 दिसंबर तक चलेगा।