Chhattisgarh Nigam-Mandal List: छत्तीसगढ़ सरकार कभी भी जारी कर सकती है निगम-मंडल में नियुक्तियों की सूची.. इन नेताओं को पद मिलना लगभग तय!.. पढ़ें नाम..

सूत्र बताते हैं कि बैठक में पुलिस की ओर से चार चरणों में चुनाव संपन्न कराने का सुझाव दिया गया है। तीन चरणों में पचायत चुनाव पूरा होंगे और एक चरण में नगरीय निकायों के चुनाव पूरा होंगे। माना जा रहा है कि 28 फरवरी से पहले सारे चुनाव करा लिए जाएंगे। बैठक के बाद राज्य निर्वाचन आयुक्त ने भी कहा 1 मार्च से बोर्ड एग्जाम शुरू होने हैं,आयोग की पूरी कोशिश है कि चुनाव से एग्जाम प्रभावित न हो।

  •  
  • Publish Date - January 18, 2025 / 08:20 PM IST,
    Updated On - January 18, 2025 / 08:22 PM IST

Chhattisgarh Nigam-Mandal List : रायपुर: छत्तीसगढ़ में निगम, मंडल और बोर्ड की एक नई सूची जल्द ही जारी हो सकती है। यह सूची चुनावी आचार संहिता के लागू होने से पहले जारी की जा सकती है। राज्य सरकार कभी भी यह सूची जारी कर सकती है, और इसमें बीजेपी के आठ प्रमुख नेताओं को निगम, मंडल और बोर्ड में शामिल किया जा सकता है।

Read More: Chhattisgarh Naxalites Surrender: हिड़मा के गांव पूवर्ती के रहने वाले हार्डकोर नक्सली पति-पत्नी ने किया सरेंडर.. दोनों पर 5-5 लाख रुपये का इनाम

Chhattisgarh Nagariya Nikay Election Date Updates

इस सूची में संजय श्रीवास्तव, भूपेंद्र सवन्नी और सौरभ सिंह जैसे नामों पर मुहर लगने की संभावना जताई जा रही है। इसके अलावा, नंदन जैन, केदार गुप्ता और कुछ अन्य नामों को भी इसमें शामिल किया जा सकता है।

कैबिनेट की बैठक रविवार को

Chhattisgarh Nigam-Mandal List : छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव से पहले राज्य सरकार की एक अहम बैठक कल आयोजित होने जा रही है। यह बैठक रविवार सुबह 11:30 बजे से मंत्रालय में शुरू होगी, जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा सकते हैं।

सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में प्रदेश के उद्योगों से जुड़ा एक बड़ा फैसला लिया जा सकता है। उद्योग विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सरकार प्रदेश के उद्योगों को बड़ी राहत प्रदान कर सकती है।

पिछले वर्ष राज्य सरकार द्वारा लोड फैक्टर रिलीफ को वापस ले लिया गया था, जिसके चलते उद्योगों में बिजली की खपत की दर में वृद्धि हो गई थी। प्रति यूनिट बिजली दर में डेढ़ रुपये तक की बढ़ोतरी के कारण उद्योगों पर भारी आर्थिक बोझ पड़ गया था। इससे बिजली की लागत 6 रुपये प्रति यूनिट से बढ़कर 8 से 9 रुपये तक पहुंच गई थी।

Chhattisgarh Nigam-Mandal List : इस बढ़ोतरी के चलते प्रदेश के उद्योगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। इसके बाद से ही उद्योग संघों के प्रतिनिधि सरकार से बार-बार राहत की मांग कर रहे थे। उन्होंने विभिन्न स्तरों पर शासन और प्रशासन से मिलकर अपनी समस्याएं और सुझाव प्रस्तुत किए थे।

अब खबर है कि सरकार इस मुद्दे पर विचार करते हुए उद्योगों को बड़ी राहत देने की योजना बना रही है। उम्मीद है कि कल की बैठक में इस संबंध में कोई ठोस निर्णय लिया जाएगा, जिससे उद्योगों को बिजली की लागत में कमी का लाभ मिल सके।

कब होंगे निकाय-पंचायत के चुनाव?

छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर बड़ा अपडेट है। माना जा रहा है कि 20 जनवरी को प्रदेश में लोकल बॉडी चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है। यानी आचार संहिता लागू हो सकती है, क्योंकि, 18 जनवरी यानी आज की तारीख तक मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होना है।

Chhattisgarh Nigam-Mandal List : दरअसल सरकार से लेकर आयोग तक जल्द से जल्द चुनाव संपन्न कराना चाहती है, लिहाजा पूरी संभावना है कि 20 जनवरी को आचार संहिता लागू हो जाए। इससे पहले, चुनाव की अंतिम तैयारी की समीक्षा को लेकर राज्य निर्वाचन आयुक्त की अध्यक्षता में आज एक महत्वपूर्ण बैठक भी हुई।

राज्य निर्वाचन आयोग मुख्यालय में हुई इस बैठक में प्रदेश की मुख्य सचिव, डीजीपी समेत एडीजी इंटिलेजेंस, आबकारी, शिक्षा, परिवहन, नगरीय प्रशासन और पंचायत विभाग के शीर्ष अधिकारी शामिल हुए। इनके अलावा प्रदेश के सभी कलेक्टर, एसपी और आईजी भी विडियो कांफ्रेस के जरिए इस मीटिंग से वर्चुअली जुड़े। बैठक में लोकल बॉडी चुनाव की तैयारियों को लेकर फाइनल समीक्षा की गई।

मिली जानकारी के अनुसार सबसे ज्यादा जोर मतदाता सूची को अपडेट कर कल तक प्रकाशन कर लेने पर दिया गया। चुनाव को लेकर इस बार एक बड़ी चुनौती सुरक्षा को लेकर है, क्योंकि निकाय और पंचायत चुनाव एक साथ होने हैं।

Read Also: FIR Against 53 police officers : इस जिले में 53 पुलिस अधिकारियों के खिलाफ FIR दर्ज, जानें क्या है पूरा मामला 

Chhattisgarh Nigam-Mandal List : सूत्र बताते हैं कि बैठक में पुलिस की ओर से चार चरणों में चुनाव संपन्न कराने का सुझाव दिया गया है। तीन चरणों में पचायत चुनाव पूरा होंगे और एक चरण में नगरीय निकायों के चुनाव पूरा होंगे। माना जा रहा है कि 28 फरवरी से पहले सारे चुनाव करा लिए जाएंगे। बैठक के बाद राज्य निर्वाचन आयुक्त ने भी कहा 1 मार्च से बोर्ड एग्जाम शुरू होने हैं,आयोग की पूरी कोशिश है कि चुनाव से एग्जाम प्रभावित न हो।

कब और कहां होगी कैबिनेट की बैठक?

यह बैठक 19 जनवरी को सुबह 11:30 बजे रायपुर स्थित मंत्रालय में आयोजित होगी।

बैठक का मुख्य उद्देश्य क्या है?

फ्री फायर एक लोकप्रिय बैटल रॉयल ऑनलाइन मल्टीप्लेयर गेम है, जिसमें खिलाड़ी वर्चुअल दुनिया में मिशन और टास्क पूरे करते हैं। यह मनोरंजन के लिए बनाया गया है, लेकिन इसके अत्यधिक उपयोग से लत लग सकती है।

क्या उद्योगों को बिजली की दरों में राहत मिलने की संभावना है?

हां, सरकार उद्योगों के लिए बिजली की लागत कम करने पर विचार कर रही है। बैठक में इस पर कोई ठोस निर्णय लिया जा सकता है।

राज्य सरकार ने पहले उद्योगों को कौन सी राहत वापस ली थी?

सरकार ने पहले लोड फैक्टर रिलीफ वापस ले लिया था, जिससे बिजली दरें बढ़ गई थीं।

बैठक के निर्णय कब लागू होंगे?

बैठक के निर्णयों की घोषणा के तुरंत बाद उनके लागू होने की संभावना है। विस्तृत जानकारी सरकारी आदेश में जारी की जाएगी।