Chhattisgarh New SISF formation || Image- IBC24 News File
Chhattisgarh New SISF formation: रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा में छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक सुरक्षा बल (SISF) विधेयक 2025 को पारित कर दिया गया है। यह बल केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) की तर्ज पर गठित किया जाएगा और राज्य के महत्वपूर्ण औद्योगिक प्रतिष्ठानों की सुरक्षा के लिए तैनात रहेगा।
इस विशेष सुरक्षा बल की एक 500 जवानों की बटालियन बनाई जाएगी, जिसमें पुलिस विभाग से प्रतिनियुक्ति पर जवानों को SISF में भेजा जाएगा। इस बल की तैनाती एनटीपीसी, एनएमडीसी और सीसीएल जैसे संवेदनशील संस्थानों में की जाएगी, ताकि वहां की सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत हो सके।
Chhattisgarh New SISF formation: छत्तीसगढ़ सरकार का यह फैसला राज्य में औद्योगिक विकास और सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। इससे पहले महाराष्ट्र, झारखंड, मध्य प्रदेश और ओडिशा जैसे राज्यों में इस तरह के बल का गठन हो चुका है। छत्तीसगढ़ में SISF के गठन के बाद यह बल पूरी तरह से राज्य सरकार के अधीन अर्धसैनिक बल के रूप में कार्य करेगा।
मुख्यमंत्री ने इस विधेयक को राज्य की औद्योगिक सुरक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताते हुए कहा कि यह बल न केवल उद्योगों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगा, बल्कि राज्य के संवेदनशील क्षेत्रों में कानून-व्यवस्था बनाए रखने में भी मददगार साबित होगा।