Chhattisgarh Nagariya Nikay Chunav 2025 Latest Update

Chhattisgarh Nagariya Nikay Chunav 2025 Latest Update: छत्तीसगढ़ में EVM से होगा नगरीय निकाय चुनाव! डिप्टी सीएम अरुण साव ने दी अहम जानकारी

Chhattisgarh Nagariya Nikay Chunav 2025 Latest Update: छत्तीसगढ़ में EVM से होगा नगरीय निकाय चुनाव, डिप्टी सीएम अरुण साव ने दी अहम जानकारी

Edited By :  
Modified Date: January 10, 2025 / 03:00 PM IST
,
Published Date: January 10, 2025 3:00 pm IST

रायपुर: Chhattisgarh Nagariya Nikay Chunav 2025 Latest Update छत्तीसगढ़ में पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियां जोरों पर है। दोनों ही चुनाव के लिए आरक्षण की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और अब आरक्षण की सूची सरकार की ओर से निर्वाचन आयोग को सौंपी जाएगी। लेकिन इस बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि नगरीय निकाय चुनाव ईवीएम से कराया जाएगा। बता दें कि कुछ दिन पहले ये जानकारी आई थी कि नगरीय निकाय चुनाव बैलेट पेपर से कराया जाएगा।

Read More: Sarkari Naukri 2025: सरकारी नौकरी की तैयारी करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, यहां निकली बंपर भर्ती, 55 साल तक लोग भी कर सकते हैं आवेदन 

Chhattisgarh Nagariya Nikay Chunav 2025 Latest Update मिली जानकारी के अनुसार डिप्टी सीएम अरुण साव ने आज मीडिया से बात करते हुए जानकारी दी है कि नगरीय निकाय चुनाव ईवीएम से हो सरकार इसकी हर संभव कोशिश कर रही है। चुनाव आयोग भी इसकी पूरी कोशिश कर रही है। उन्होंने बताया कि ईवीएम टेस्टिंग का एक्सरसाइज जारी है। संभव हुआ
तो निकाय चुनाव ईवीएम से ही होगा।

Read More: Shraddha Kapoor-Aditya Roy Wedding News : क्या श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय ने कर ली चुपके से शादी? सामने आई ये तस्वीर, आपको भी नहीं होगा यकीन 

दूसरी ओर डिप्टी सीएम अरुण साव ने बीते दिनों मीडिया को जानकारी देते हुए बताया था कि पंचायत और निकाय चुनाव एक साथ करवाना संभव नहीं है। इससे पहले ये कहा जा रहा था कि दोनों ही चुनाव एक साथ कराए जाएंगे। सरकार के कई मंत्रियों ने भी इस संबंध में बयान दिया था। हालांकि समय के साथ एक साथ चुनाव कराए जाने का बयानों को खारिज किया गया।

Read More: Mahakumbh 2025 Prayagraj: देश दुनिया में दिखा महाकुंभ का परचम, प्रयागराज की इस बेटी ने 13 हजार फीट की ऊंचाई पर लहराया झंडा, दिया महाकुंभ का निमंत्रण 

 

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

"नगरीय निकाय चुनाव बैलेट पेपर या ईवीएम से होगा?"

नगरीय निकाय चुनाव ईवीएम से कराने की कोशिश की जा रही है। डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा है कि ईवीएम टेस्टिंग की प्रक्रिया जारी है।

"पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव एक साथ" क्यों नहीं हो रहे हैं?

डिप्टी सीएम अरुण साव के अनुसार, पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव एक साथ कराना संभव नहीं है, इसलिए दोनों चुनाव अलग-अलग होंगे।

"नगरीय निकाय चुनाव के लिए आरक्षण सूची" कब जारी होगी?

नगरीय निकाय चुनाव के लिए आरक्षण की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और सूची निर्वाचन आयोग को जल्द सौंपी जाएगी।

"पंचायत चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया" क्या होगी?

पंचायत चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया पर सरकार ने अभी कोई बदलाव की जानकारी नहीं दी है। आमतौर पर यह बैलेट पेपर से ही कराई जाती है।

"ईवीएम का उपयोग" नगरीय निकाय चुनाव में क्यों किया जा रहा है?

ईवीएम का उपयोग समय और संसाधन बचाने के लिए किया जा रहा है। इसकी टेस्टिंग प्रक्रिया भी जारी है ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि चुनाव पारदर्शी और सुचारू रूप से हों।
 
Flowers