रायपुर: Chhattisgarh MP will Take Place in Modi Cabinet? लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम के लिए काउंटडाउन शुरू हो चुका है और अब परिणाम जारी होने में 24 घंटे से भी कम समय रह गए हैं। चुनावी परिणाम आने से पहले ही सियासी गलियारों में सरगर्मी बढ़ चुकी है और नेताओं के बयानबाजी का दौर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। हालांकि एग्जिट पोल में NDA को स्पष्ट बहुमत मिलते दिखाई दे रहा है, लेकिन विपक्षी गठबंधन इसे मानने को तैयार ही नहीं है। एग्जिट पोल को लेकर मचे सियासी घमासान के बीच छत्तीसगढ़ भाजपा अध्यक्ष का बड़ा बयान सामने आया है।
Chhattisgarh MP will Take Place in Modi Cabinet? BJP प्रदेश अध्यक्ष किरण देव से जब पूछा गया कि NDA की सरकार बनी तो क्या छत्तीसगढ़ के किसी नेता को मोदी कैबिनेट में शामिल किया जाएगा? इस सवाल के जवाब में किरणदेव ने कहा कि परिणाम आने के बाद केंद्रीय नेतृत्व तय करेगा। केंद्र में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व हमेशा रहा है, छत्तीसगढ़ के लिए जो अच्छा होगा PM मोदी करेंगे।
वहीं, छत्तीसगढ़ में दूध,बिजली और टोल टैक्स के दर में वृद्धि होने को लेकर किरण देव ने कहा कि चुनाव परिणाम के बाद मोदी जी सब ठीक कर देंगे। कांग्रेस महंगाई को सरकार के मापदंड पर देखती है। पड़ोसी देशों से तुलना करें तो पता चलेगा, जहां पेट्रोल-डीजल, खाद्य वस्तुओं के दाम ज्यादा हैं। कांग्रेस-AAP को तो पाकिस्तान से बधाई संदेश आता है, INDI ने देश में अस्थिरता का वातावरण पैदा किया।