Home » Chhattisgarh » Deputy CM Vijay Sharma gets Bastar and Lakhan Dewangan gets charge of Kondagaon, see list
CG Minister District Incharge: सांसद बृजमोहन के प्रभार जिले अन्य मंत्रियों को आबंटित.. डिप्टी CM विजय शर्मा बस्तर तो लखनलाल देवांगन को कोंडागांव का अतिरिक्त प्रभार, देखें सूची..
CG Minister District Incharge: सांसद बृजमोहन के प्रभार जिले अन्य मंत्रियों को आबंटित.. डिप्टी CM विजय शर्मा बस्तर तो लखन देवांगन को कोंडागांव का प्रभार, देखें सूची
Publish Date - August 9, 2024 / 07:25 PM IST,
Updated On - August 9, 2024 / 07:39 PM IST
CG Minister District Incharge Full List : रायपुर। साय सरकार के पूर्व शिक्षा मंत्री रहे बृजमोहन अग्रवाल ले सांसद निर्वाचित होने के बाद अब उनके प्रभार जिलों को मंत्रियो को आबंटित कर दिया गया हैं। बतौर मंत्री उनके पास उत्तर बस्तर कांकेर, बस्तर, कोंडागांव और नारायपुर का प्रभार था। वही अब ये सभी चार जिले चार अन्य मंत्रियों को अतिरिक्त प्रभार के रूप में सौंप दिए गए है। इस संबंध में सूची जारी कर दी गई हैं।
CG Minister District Incharge Full List : लिस्ट के मुताबिक़ डिप्टी सीएम द्वय अरुण साव को उत्तर बस्तर कांकेर, विजय शर्मा को बस्तर का प्रभार दिया गया हैं। इसी तरह श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन को कोंडागांव जबकि मंत्री टंकराम वर्मा को नारायणपुर जिले का प्रभारी मंत्री बनाया गया हैं।
किस मंत्री प्रभार किस जिले का प्रभार
नए सूची के बाद देखें विष्णु कैबिनेट के 12 मंत्रियों को किन-किन जिलों का प्रभार
उप मुख्यमंत्री अरूण साव- बिलासपुर, कोरबा, उत्तर बस्तर कांकेर और बेमेतरा।
उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा- दुर्ग, बालोद, राजनांदगांव, मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी और बस्तर।