Chhattisgarh me Daru Bandi: छत्तीसगढ़ में शराबबंदी होगी या नहीं? मंत्री कवासी लखमा ने मीडिया के सामने तस्वीर कर दी साफ | Minister Kawasi Lakhma Big Statement on Liquor Ban in Chhattisgarh

Chhattisgarh me Daru Bandi: छत्तीसगढ़ में शराबबंदी होगी या नहीं? मंत्री कवासी लखमा ने मीडिया के सामने तस्वीर कर दी साफ

छत्तीसगढ़ में शराबबंदी होगी या नहीं? मंत्री कवासी लखमा ने मीडिया के सामने तस्वीर कर दी साफ! Chhattisgarh me Daru Bandi

Edited By :   Modified Date:  September 21, 2023 / 01:09 PM IST, Published Date : September 21, 2023/1:09 pm IST

रायपुर: Chhattisgarh me Daru Bandi  प्रदेश में शराब बंदी नहीं हो सकती क्योंकि सरकार ने कोरोना काल में दो माह शराब बंदी की थी तो लोग दूसरी शराब पीकर मर रहे थे। अगर प्रदेश में शराबबंदी होती है तो बड़े लोग तो दूसरे प्रदेशों से शराब ले आएंगे, लेकिन जेल जाएंगे गरीब आदमी। ये बातें हम नहीं बल्कि प्रदेश के आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने कही है।

Read More: Boyfriend Girlfriend Video Call: ‘थाने का सिपाही मेरी पत्नी को वीडियो कॉल करके करता है ऐसी बातें’ शिकायत लेकर पहुंचा पति

Chhattisgarh me Daru Bandi  कवासी लकमा यहीं नहीं रुके बल्कि उन्होंने यहां तक कह दिया कि वह 5 साल से आबकारी मंत्री हैं और जहां जाते हैं, शराब दुकान खोलने के आवेदन जरूर आते हैं। लेकिन शराबबंदी का एक भी आवेदन अब तक नहीं आया।

Read More: Priyanka Gandhi CG Visit Live Updates : प्रियंका गांधी रायपुर मेफेयर से भिलाई के लिए हुईं रवाना, CM भूपेश बघेल साथ में मौजूद

बता दें कि प्रदेश की सियासत में आए दिन शराबबंदी का मुद्दा गूंजने लगता है। इस मुद्दे को लेकर विपक्ष ने सदन से लेकर सड़क तक सरकार को घेरने की कोशिश की है। वहीं, चुनावी साल में शराबबंदी का मुद्दा फिर से गूंजने लगा है।

Read More: Rahul Gandhi Coolie Look : ‘सारी दुनिया का बोझ हम उठाते हैं’… कुली बने राहुल गांधी 

 

 

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक