Chhattisgarh Liquor Scam: इन 10 प्वाइंट से समझिये आखिर क्या है छग का पूरा शराब घोटाला.. भूपेश सरकार के किसी मंत्री पर यह पहली कार्रवाई

इस मामले ने राज्य में सियासी माहौल को गर्म कर दिया है। आने वाले दिनों में इस पर और भी तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल सकती हैं।

  •  
  • Publish Date - January 15, 2025 / 05:00 PM IST,
    Updated On - January 15, 2025 / 05:00 PM IST

Chhattisgarh Liquor Scam Latest News: रायपुर: शराब घोटाले के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छत्तीसगढ़ के पूर्व आबकारी मंत्री और दिग्गज आदिवासी नेता कवासी लखमा और उनके बेटे हरीश लखमा को गिरफ्तार कर लिया है। इस घोटाले में पिता-पुत्र की संलिप्तता सामने आने के बाद उनकी गिरफ्तारी हुई है। ईडी ने दोनों को आज ही कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर ली है। संभावना है कि ईडी अदालत से दोनों की रिमांड की मांग कर सकती है।

Kawasi and Harish Lakhma arrested by ED

इससे पहले, ईडी ने कवासी लखमा और हरीश से कई चरणों में पूछताछ की थी। छापेमारी और गहन जांच के बाद उनके खिलाफ पर्याप्त सबूत मिलने के संकेत दिए गए थे। ऐसे में उनकी गिरफ्तारी को लेकर अटकलें पहले से ही लगाई जा रही थीं।

छत्तीसगढ़ शराब घोटाला लेटेस्ट न्यूज़

Chhattisgarh Liquor Scam Latest News: पूर्व मंत्री की गिरफ्तारी के साथ ही राज्य की राजनीति में उथल-पुथल मचने की उम्मीद है। इस मुद्दे पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहले ही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर निशाना साध चुके हैं। बघेल का कहना है कि ईडी का यह कदम राजनीतिक बदले की भावना से प्रेरित हो सकता है। इस मामले ने राज्य में सियासी माहौल को गर्म कर दिया है। आने वाले दिनों में इस पर और भी तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल सकती हैं। बहरहाल इस 10 बिंदुओं में आसानी से समझते है कि आखिर क्या है छत्तीसगढ़ का ये पूरा शराब घोटाला

Read More: women’s one day: इस क्रिकेटर ने बनाया महिला वनडे में सबसे तेज शतक बनाने का रिकॉर्ड, 12 चौके और 7 छक्कों की आतिशी पारी खेली 

  1. – 2100 करोड़ का घोटाला है शराब का।
  2. – भूपेश बघेल की सरकार में हुआ था शराब घोटाला।
  3. – इस मामले में अब तक हो चुकी हैं 8 गिरफ्तारियां।
  4. – मामले में पूर्व आबकारी मंत्री हुए गिरफ्तार।
  5. – बघेल सरकार के किसी मंत्री पर यह पहली कार्रवाई।
  6. – ईडी ने 28 दिसंबर को लखमा समेत 4 ठिकानों पर की थी छापामारी।
  7. – सुकमा के कांग्रेस नेता सुशील ओझा, सुकना के अगर पालिका अध्यक्ष राजू साहू, सद्दाम सोलंकी और लखमा के ठिकाने थे शामिल।
  8. – दो दिनों तक हो चुकी है मामले में लम्बी पूछताछ
  9. – 50 लाख रुपए महीने तबके आबकारी मंत्री लखमा को मिलते थे।
  10. – अभी कई अन्य भी ED के रडार में।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

छत्तीसगढ़ शराब घोटाले क्या है?

छत्तीसगढ़ में शराब घोटाला एक बड़ा घोटाला है जिसमें आबकारी विभाग के अंतर्गत बिना विधिक प्रक्रिया के शराब वितरण और बिक्री किए गए हैं।

इस घोटाले में कौन-कौन से लोग शामिल हैं?

इस घोटाले में छत्तीसगढ़ के पूर्व आबकारी मंत्री और कई अन्य अधिकारी और नेता शामिल हैं, जिन्हें अब गिरफ्तार किया गया है।

क्या शराब घोटाले में कितनी धनराशि की बात है?

इस घोटाले में बताया गया है कि लगभग 2100 करोड़ रुपये की बिगड़ी है, जिसमें नियमित प्रक्रिया के बावजूद शराब की व्यापारिक गतिविधियों में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया जा रहा है।

क्या अब तक की कार्रवाई क्या है?

इस मामले में अब तक कुल 8 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं और शामिल व्यक्तियों के खिलाफ कई कानूनी कदम उठाए गए हैं।

इस मामले में आगामी कार्रवाई क्या है?

इस मामले में अभी भी कई अन्य लोग ED के रडार में हैं और जांच जारी है, ताकि घोटाले के सभी आरोपी सामने आ सकें।