Chhattisgarh Ki Baat: सियासी दलों के जीत के दावें दमदार, पर किसकी बनेगी राज्य में सरकार?.. सुने इस पर शीर्ष नेताओं के बयान

Chhattisgarh Ki Baat सियासी दलों के जीत के दावें दमदार, पर किसकी बनेगी राज्य में सरकार, सुने इस पर शीर्ष नेताओं के बयान

  •  
  • Publish Date - September 24, 2023 / 11:44 PM IST,
    Updated On - September 24, 2023 / 11:44 PM IST

Chhattisgarh Ki Baat: रायपुर : नमस्कार, छत्तीसगढ़ के नंबर वन डिबेट शो छत्तीसगढ़ की बात में आप सभी का स्वागत है। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर जोर शोर से प्रचार हो रहा है। दोनों ही सियासी दल के बड़े और दिग्गज नेता छत्तीसगढ़ के दौरे पर आ रहे हैं। पीएम मोदी आ चुके हैं। अमित शाह का भी पूरा ध्यान छत्तीसगढ़ पर है। वहीं कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी हाल ही में यहां पहुंचे और अब आ रहे हैं राहुल गांधी और अपने दौरे के ऐन पहले राहुल गांधी ने दिल्ली में छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया। उनका कहना है कि हम छत्तीसगढ़ जरूर जीत रहे हैं और वो इसे लेकर काफी कॉन्फिडेंट भी नजर आए। जाहिर सी बात है बीजेपी इससे इत्तेफाक नहीं रखती। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल कि दावे तो हैं दमदार। लेकिन अबकी बार किसकी सरकार? आज इसी पर बहस होगी। पहले एक रिपोर्ट देखिए।

IND vs AUS 2nd ODI: भारत की कंगारुओं पर विराट जीत से बने ये 5 बड़े रिकॉर्ड.. तीसरा रिकॉर्ड तो अपने आप में अनोखा

दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान राहुल गांधी ने दावा किया की छत्तीसगढ़ में इस बार फिर कांग्रेस की सरकार बनेगी। छत्तीसगढ़ के साथ-साथ उन्होंने मध्यप्रदेश और राजस्थान को लेकर भी दावा किया है। राहुल ने कहा कि, राजस्थान में कांग्रेस काफी क्लोज है। लेकिन छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में नेरेटिव हम तय करते हैं।

राहुल गांधी के दावे को लेकर छत्तीसगढ़ कांग्रेस नेता उत्साहित है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कहना है कि कांग्रेस पार्टी आज छत्तीसगढ़ समेत सभी पांच राज्यों में गांव और शहरों तक पहुंच गई है। जहां कांग्रेस की जीत सुनिश्चित है। राहुल गांधी के दावे पर भाजपा ने पलटवार किया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि कौन जीतेगा और कौन हारेगा ये तो वक्त ही बताएगा। तो, वहीं पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने भी राहुल के दावे को मुंगेरीलाल के हसीन सपने बताया।

Rajnandgaon Bus Accident: बस एक्सीडेंट में घायल हुई स्कूली छात्रा, भाजपा नेता ने दे दी श्रद्धां​जलि 

प्रदेश में चुनावी नतीजों से पहले दावों का सिलसिला शुरू हो चुका है। लेकिन टिकट वितरण मामले में बीजेपी इस बार कांग्रेस से आगे है। बीजेपी 21 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर चुकी है। तो वहीं कांग्रेस में अभी भी मंथन का दौर चल रहा है। ऐसे में अब राहुल गांधी का ये दावा कितना सही है और क्या वाकई कांग्रेस छत्तीसगढ़ में नेरेटिव सेट कर चुकी है ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक