रायपुर: नमस्कार… छत्तीसगढ़ की नंबर वन डिबेट शो, छत्तीसगढ़ की बात में आपका स्वागत है। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव का काउंटडाउन शुरु हो गया है। चुनावी बिसात बिछ चुकी है, मोहरे सज चुके हैं और एक-एक करके सियासी चाल चली जा रही है। कोशिश यही है कि किसी न किसी तरह शह-मात की इस सियासी बाजी को जीता जा सके और इन दिनों छत्तीसगढ़ में ये सियासी चाल चली जा रही है नारी शक्ति के नाम पर। महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराधों के नाम पर।
Holidays In November 2023: गोवर्धन पूजा पर सार्वजनिक तो भाईदूज पर स्थानीय अवकाश का ऐलान
जी हां चुनाव से ठीक पहले बीजेपी आरोप लगा रही है कि कांग्रेस सरकार महिलाओं के प्रति संवेदनहीन है इन्हें माताओं- बहनों की चिंता नहीं है। यही नहीं बीजेपी ने तो ये गंभीर आरोप भी लगाए हैं कि राज्य में महिलाओं के अपराध दबा दिए जाते हैं। जिसपर कांग्रेस ने पलटवार किया। बीजेपी को कटघरे में खड़ा कर ये दावा किया कि इस बार फिर महिलाएं कांग्रेस की ही सरकार बनाएगी। तो बड़ा सवाल यही कि अपराधों के इस सह मात में महिलाएं , आधी आबादी आखिर किसके साथ है। देखिये ये पूरा डिबेट
गोद में मासूम को लिए रोते-बिलखते महिला ने रोका CM…
12 hours ago