रायपुर। Chhattisgarh Housing Board: राजधानी रायपुर के सड्डू स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सेक्टर-8 में रविवार को कॉलोनी विकास समिति के चुनाव सम्पन्न हुए। इस प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव में कॉलोनीवासियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और मतदान का रिकॉर्ड कायम कर दिया। कुल 102 मतदाताओं में से 101 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
Chhattisgarh Housing Board: मतगणना उपरांत घोषित नतीजों के अनुसार अध्यक्ष पद पर गोपाल कृष्ण साहू निर्वाचित हुए। उपाध्यक्ष पद पर बिपिन बिहारी मोहंती जबकि कोषाध्यक्ष पद पर सतीश कुमार साहू निर्वाचित घोषित किए गए। वहीं सचिव पद पर जीतू साहू निर्विरोध चुने गए। संपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया निर्वाचन अधिकारी पं. कृष्णा कुमार द्विवेदी और संरक्षक गायत्री शुक्ला, रविशंकर शुक्ला के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुई। चुनाव परिणाम की घोषणा होने के बाद निर्वाचित पदाधिकारियों ने विजय जुलूस निकालकर मतदाताओं के प्रति आभार जताया।
Raipur News : पिता की मौत का सदमा | ट्रेन…
5 hours ago