National Muay Thai Championship: राष्ट्रीय म्यू थाई चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ ने लहराया परचम, स्वर्ण और कांस्य पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को खेल मंत्री ने दी शुभकामनाएं

National Muay Thai Championship: राष्ट्रीय म्यू थाई चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ ने लहराया परचम, स्वर्ण और कांस्य पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को खेल मंत्री ने दी शुभकामनाएं

  •  
  • Publish Date - June 6, 2024 / 06:16 PM IST,
    Updated On - June 6, 2024 / 06:16 PM IST

National Muay Thai Championship: रायपुर। राष्ट्रीय म्यू थाई चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन पर खेल मंत्री टंकराम वर्मा ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस चैंपियनशिप में पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों ने आज राजधानी रायपुर पहुंचकर खेल मंत्री वर्मा से उनके निवास कार्यालय में सौजन्य मुलाकात की। खेल मंत्री वर्मा ने प्रतियोगिता में प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन कर उनका हौसला बढ़ाया। गौरतलब है कि असम के लक्ष्मीबाई नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन के स्टेडियम तेपेसिया, गुवाहाटी में 25 से 30 मई 2024 तक म्यू थाई चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया था।

Read more: Rahul Gandhi Press Conference: राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा पर लगाए आरोप, कहा- स्टॉक मार्केट में घोटाला कर डूबाए 30 लाख करोड़ रुपए… 

बता दें कि इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के 04 खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक एवं 03 खिलाड़ियों ने कांस्य पदक जीता है। म्यूथाई खेल को अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक से मान्यता प्राप्त है तथा पेरिस ओलंपिक-2024 में डेमोंसट्रेशन के रुप में शामिल किया गया है। इस राष्ट्रीय चैपियनशिप में 29 राज्यों के लगभग 850 खिलाड़ी और अधिकारियों ने भाग लिया। राष्ट्रीय म्यू थाई चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों में राजकुमार, दिव्या अग्रवाल, तोषी पांडे और समिधा अग्रवाल का नाम शामिल है।

Read more: Indore Cyber Crime: RSS के वरिष्ठ पदाधिकारी को महाराष्ट्र पुलिस के नाम से मिली धमकी, कहा- इस मामले में भेज देंगे जेल… 

National Muay Thai Championship: इसी तरह कांस्य पदक विजेता खिलाड़ियों में शुभांश मानिकपुरी, प्रवीण जायसवाल और अर्चित केशवानी शामिल है। इसके अलावा जय कुमार, आर्यन पटेल, भावजोत सिंग ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए क्वार्टर फाइनल तक पहुंचे। इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के रायपुर स्थित विवेकानंद मार्शल आर्ट्स फिटनेस क्लब, देवेंद्र नगर के 10 खिलाड़ियों ने कोच अमन यादव जी के नेतृत्व में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सर्वाधिक 4 स्वर्ण पदक और 3 कांस्य पदक जीतकर छत्तीसगढ़ राज्य का नाम रोशन किया।

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो