chhattisgarh government increased subsidy on oilseed crops

Government increase subsidy: छत्तीसगढ़ सरकार ने दी किसानों को बड़ी सौगात.. इस फसल के लिए 500 रुपये बढ़ाई सब्सिडी, झूम उठे प्रदेश के अन्नदाता..

chhattisgarh government increased subsidy on oilseed crops मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर तिलहनी फसलों के लिए बीज उत्पादन और वितरण अनुदान को प्रति क्विंटल 1000 रुपये से बढ़ाकर 1500 रुपये करने की स्वीकृति दी गई है।

Edited By :  
Modified Date: November 28, 2024 / 11:30 PM IST
,
Published Date: November 28, 2024 11:29 pm IST

chhattisgarh government increased subsidy on oilseed crops: रायपुर: कृषक समग्र विकास योजना के तहत अक्ती बीज संवर्धन योजना के अंतर्गत तिलहन फसलों के बीज उत्पादन एवं वितरण पर अनुदान में वृद्धि के प्रस्ताव को वित्त विभाग ने मंजूरी दे दी है।

Read More: CGPSC 2023 Result: CGPSC-2023 में चयनित अभ्यर्थियों को सीएम विष्णुदेव साय ने दी बधाई, कहा-‘युवाओं की मेहनत और समर्पण को हमारा नमन’ 

chhattisgarh government increased subsidy on oilseed crops: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर तिलहनी फसलों के लिए बीज उत्पादन और वितरण अनुदान को प्रति क्विंटल 1000 रुपये से बढ़ाकर 1500 रुपये करने की स्वीकृति दी गई है। इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलने से विशेष रूप से तिलहन उत्पादक किसानों को लाभ होगा। उल्लेखनीय है कि अक्ती बीज संवर्धन योजना की शुरुआत से अब तक बीज उत्पादन और वितरण अनुदान में कोई वृद्धि नहीं की गई थी। अब तिलहन फसलों के बीज उत्पादन एवं वितरण पर प्रति क्विंटल 500 रुपये का अतिरिक्त अनुदान मिलेगा, जो किसानों को बीज की गुणवत्ता सुधारने और उत्पादन में वृद्धि करने में मदद करेगा।

Read Also: Face To Face Madhya Pradesh: ‘विजयपुर में पड़े भारी..अब बीना की बारी’, क्या विजयपुर में जीत के बाद मध्यप्रदेश कांग्रेस के हौसले बुलंद हैं?

chhattisgarh government increased subsidy on oilseed crops: ख्यमंत्री विष्णुदेव साय की इस पहल का उद्देश्य किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के साथ-साथ तिलहन फसलों की खेती को बढ़ावा है। इस वृद्धि से किसान तिलहन फसलों की कृषि के लिए प्रोत्साहित होंगे और तिलहन की अधिक उपज सुनिश्चित करने के लिए बेहतर बीज का भी इस्तेमाल करेंगे। इस पहल से तिलहन फसलों की उत्पादकता बढ़ने के साथ ही किसानों की आय में भी बढ़ोतरी होगी।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 
Flowers