Former CM Raman Singh on Exit Poll: रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के नतीजों को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। दोनों ही पार्टी कांग्रेस और भाजपा अपनी अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। इसी बीच एग्जिट पोल को लेकर पूर्व सीएम रमन सिंह का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने एग्जिट पोल पर कहा कि छत्तीसगढ़ की स्थिति में एक बात साफ है, कांग्रेस और उनकी मौजूदा स्थिति। 3-4 एग्जिट पोल में उनकी संख्या 69 से 42 तक दिखाई गई है यानी वहां पर कांग्रेस के वोटों में बड़ी गिरावट देखी जा रही है।
वहीं रमन सिंह ने आगे कहा कि दूसरी तरफ बीजेपी की सीटें 15 से बढ़कर 46 हो गई हैं, जो कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी की तेज बढ़त को दर्शाता है। यह साफ हो गया है कि कांग्रेस की सरकार जा रही है और बीजेपी भारी बहुमत के साथ छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने जा रही है। इसके अलावा ‘कांग्रेस को चुनौती के रूप में देखते हैं क्या..?’ वाले इस सवाल पर रमन सिंह ने कहा कि बीजेपी निश्चित रूप से भारी बहुमत के साथ सरकार बनाएगी।
Former CM Raman Singh on Exit Poll: इसके अलावा छोटे दलों के प्रमुख के साथ संपर्क करेंगे क्या इस मामले पर रमन सिंह ने कहा कि सभी पार्टी के प्रमुखों से बातें हो रही है। पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने एग्जिट पोल पर कहा कि एग्जिट पोल के नतीजे का विश्लेषण करने के बाद ये दिखता है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की वर्तमान स्थिति में गिरावट आई है। वहीं रमन ने कहा कि तुलनात्मक अध्ययन करें तो बीजेपी की सीट 48 और 66 तक दिखाया जा रहा है। आंकड़ों को देखने के बाद बीजेपी 40–48 सीटों पर रुकने वाली नहीं हैं। कई क्षेत्रों में महिलाओं और युवाओं के मतदान से ग्राफ बढ़ा है।
#WATCH | On exit polls, Former CM and BJP leader Raman Singh says, " In the situation of Chhattisgarh, one thing is clear, Congress and their current situation. 3-4 exit polls have shown their numbers from 69 to 42 which means there has been a big fall in Congress' votes…on the… pic.twitter.com/NZ6BFc46Jc
— ANI (@ANI) December 1, 2023