Chhattisgarh Election Date 2023: 17 नवंबर को नहीं होगा छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान? पूर्व सीएम रमन​ सिंह ने निर्वाचन आयोग से की ये डिमांड

17 नवंबर को नहीं होगा छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान? पूर्व सीएम रमन​ सिंह ने निर्वाचन आयोग से की ये डिमांड!Chhattisgarh Election Date 2023

  •  
  • Publish Date - October 18, 2023 / 10:06 AM IST,
    Updated On - October 18, 2023 / 10:34 AM IST

रायपुर: Chhattisgarh Election Date 2023 छत्तीसगढ़ सहित पांच राज्यों के लिए निर्वाचन आयोग ने चुनावी तारीखों का ऐलान कर दिया है। निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार छत्तीसगढ़ में चुनाव दो चरणों में संपन्न कराया जाएगा। पहले चरण के लिए 7 नवंबर को सीटों पर मतदान किया जाएगा और दूसरे चरण में 17 नवंबर को बची हुई 70 सीटों पर वोटिंग होगी। लेकिन चुनावी सरगर्मी के बीच पूर्व सीएम रमन सिंह ने दूसरे चरण के मतदान की तारीखों में बदलाव की मांग की है।

Read More: India News Today 18 October Live Update : देर रात दिल्ली से लौटे सीएम भूपेश बघेल, आज जारी हो सकती है कांग्रेस की दूसरी सूची

Chhattisgarh Election Date 2023 पूर्व सीएम रमन सिंह ने ट्वीट कर लिखा है कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण (17 नवंबर) के निकट छठ पूजा का पर्व आने से बड़ी संख्या में मतदाता इस निर्वाचन प्रक्रिया का हिस्सा नहीं बन पायेंगे। मैं निर्वाचन आयोग से आग्रह करता हूं कि दूसरे चरण के मतदान को आगे बढ़ाने की कृपा करें, जिससे अधिक से अधिक संख्या में मतदाता इस चुनाव से जुड़कर अपने मताधिकार का उपयोग कर पाएं।

Read More: Footballer Ronaldinho Attend Durga Puja : दुर्गा पंडाल पहुंचे ब्राजील के दिग्गज फुटबॉलर रोनाल्डिन्हो, पूजा-अर्चना कर लिया माता रानी का आशीर्वाद 

बता दें कि इससे पहले भी भिलाई सहित कई क्षेत्रों के लोगों ने मांग की थी कि छठ पूजा को ध्यान में रखते हुए मतदान की तारीखों में बदलाव किया जाए। ऐसा इसलिए क्योंकि इसी दिन सूर्य उपासना का महापर्व छठ की भी शुरुआत हो रही है। इस कारण छत्तीसगढ़ में छठ आयोजन समिति ने मतदान करने महिलाओं के नहीं निकलने को लेकर संशय जताते हुए चुनाव आयोग से तारीख बदलने की मांग की है, ताकि दोनों महापर्व शांति से संपन्न हो सके। यदि व्रती महिलाएं वोटिंग के लिए नहीं निकल पाएंगी तो मतदान प्रतिशत में फर्क पड़ सकता है।

 

Read More: CG Assembly Elections 2023 : आज जारी हो सकती है कांग्रेस की दूसरी सूची, कई विधायकों की टिकट कटने की है संभावना

गौरतलब है कि राजस्थान में विधानसभा चुनाव तारीखों में बदलाव हो गया है। राज्य में अब 23 नवंबर की जगह 25 नवंबर को मतदान होगा। चुनाव आयोग ने कहा है कि चुनाव तारीखों के ऐलान के बाद कई राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों ने चुनाव की तारीख बदलने की अपील की थी, क्योंकि इस दिन बड़े पैमाने पर शादियां और सामाजिक कार्यक्रम हैं। इसे देखते हुए आयोग ने मतदान की तारीख को अब शनिवार 25 नवंबर कर दिया है।

 


देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp