chhattisgarh Cabinet Ke Faisle 2024 | Circular for allotment of government land in urban areas in Chhattisgarh cancelled

CM Sai Cabinet Latest Decision: तत्कालीन भूपेश सरकार के इस बड़े फैसले को CM साय ने पलटा.. निरस्त किया सर्कुलर, अब कराई जाएगी जांच

CM Sai Cabinet Latest Decision: तत्कालीन भूपेश सरकार के इस बड़े फैसले को CM साय ने पलटा.. निरस्त किया सर्कुलर, अब कराई जाएगी जांच

Edited By :  
Modified Date: July 19, 2024 / 07:33 PM IST
,
Published Date: July 19, 2024 7:33 pm IST

CM Sai Cabinet Decision: रायपुर: सीएम विष्णु देव साय की अध्यक्षता में आज मंत्रालय महानदी भवन में मंत्रिपरिषद की बैठक आयोजित हुई। बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए जिसमें जमीनों के आबंटन से जुड़ा हुआ फैसला भी शामिल रहा।

Read More: Sai Cabinet Ke Faisle : कृषक कल्याण के लिए अपनी कमाई का 10 फ़ीसदी हिस्सा सरकार को देगा मंडी बोर्ड, साय कैबिनेट की बैठक में लिया गया बड़ा निर्णय

chhattisgarh Cabinet Ke Faisle 2024

दरअसल साय सरकार ने छत्तीसगढ़ राज्य के नगरीय क्षेत्रों में शासकीय भूमि के आबंटन, अतिक्रमित भूमि के व्यवस्थापन और भूमि स्वामी को हक प्रदान करने के संबंध में मंत्रिपरिषद ने महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए इस संबंध में पूर्व में जारी निर्देश और परिपत्रों को निरस्त कर दिया है।.

Circular for allotment of government land in urban areas in Chhattisgarh cancelled

CM Sai Cabinet Decision: जिसमें राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा नगरीय क्षेत्रों में अतिक्रमित भूमि के व्यवस्थापन, शासकीय भूमि के आबंटन एवं वार्षिक भू-भाटक के निर्धारण एवं वसूली प्रक्रिया संबंधी 11 सितम्बर 2019 को जारी परिपत्र, नगरीय क्षेत्रों में प्रदत्त स्थायी पट्टों का भूमिस्वामी हक प्रदान किए जाने संबंधी 26 अक्टूबर 2019 को जारी परिपत्र, नजूल के स्थायी पट्टों की भूमि को भूमिस्वामी हक में परिवर्तित किए जाने के लिए 20 मई 2020 को जारी परिपत्र तथा नगरीय क्षेत्रों में शासकीय भूमि के आबंटन, अतिक्रमित भूमि के व्यवस्थापन और भूमि स्वामी हक प्रदान करने के संबंध में 24 फरवरी 2024 को जारी परिपत्र शामिल हैं।

Raed Also: Sai Cabinet Ke Faisle: छत्तीसगढ़ के किसानों की बल्ले-बल्ले, साय कैबिनेट की बैठक में लिया गया ये बड़ा निर्णय

शिकायत पर होगी जांच

मंत्रिपरिषद की बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि इन प्रपत्रों के अंतर्गत जारी आदेशों के तहत आबंटित भूमि की जानकारी राजस्व विभाग की वेबसाईट में प्रदर्शित की जाएगी और इस विषय में कोई भी आपत्ति और शिकायत प्राप्त होने पर संभागीय आयुक्त द्वारा इसकी सुनवाई की जाएगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp