CG Assembly Budget Session 2025: सरकार के नाक में दम करने की रणनीति!.. कांग्रेस विधानसभा में हर दिन लाएगी ‘काम रोको प्रस्ताव’.. विधायकों को ये जिम्मा..

छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र 2025 आज, 24 फरवरी से आरंभ हो चुका है और यह 21 मार्च तक चलेगा, जिसमें कुल 17 बैठकें होंगी। सत्र के पहले दिन राज्यपाल का अभिभाषण हुआ, जबकि 3 मार्च को वित्त मंत्री बजट पेश करेंगे।

  •  
  • Publish Date - February 24, 2025 / 09:59 PM IST,
    Updated On - February 24, 2025 / 10:10 PM IST
CG Budget 2025 Session | IBC24

CG Budget 2025 Session | IBC24

CG Assembly Budget Session 2025 : रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र 2025 की शुरुआत के साथ ही कांग्रेस विधायक दल ने सरकार के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाने का निर्णय लिया है। आज हुए बैठक में तय किया गया कि प्रतिदिन विभिन्न मुद्दों पर काम रोको प्रस्ताव लाए जाएंगे। कल यानी मंगलवार 25 फरवरी को कांग्रेस बिजली संकट के मुद्दे पर काम रोको प्रस्ताव पेश करेगी।

Read More: Korba Suicide News: बाली उमर के इश्क का खौफनाक अंजाम.. 12 की छात्रा ने पीया जहर, सामने आई ये बड़ी वजह

विधायकों को विभिन्न मुद्दों की जिम्मेदारी

प्रत्येक विधायक को अलग-अलग विषयों पर सरकार को घेरने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने कहा कि पिछले बजट में किए गए वादों में से कोई भी सरकार जमीन पर उतारने में सफल नहीं रही है। प्रदेशवासियों को जो सपने दिखाए गए थे, वे अधूरे हैं, चाहे वह प्रधानमंत्री आवास योजना हो या तेंदूपत्ता संग्राहकों को ₹4,500 देने का वादा।

CG Assembly Budget Session 2025 : महंत ने आगे कहा कि स्कूलों की स्थिति दयनीय है, जहां बालिकाओं के साथ दुर्व्यवहार और दुष्कर्म की घटनाएं बढ़ रही हैं। नक्सलवाद, कानून व्यवस्था, महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध, और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ दुर्व्यवहार जैसे मुद्दों को भी प्रमुखता से उठाया जाएगा।

Read More: Dhamtari Murder Latest News: क़त्ल की वारदात से दहला धमतरी.. पति का नाम पूछते ही अकेली महिला पर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र 2025 आज, 24 फरवरी से आरंभ हो चुका है और यह 21 मार्च तक चलेगा, जिसमें कुल 17 बैठकें होंगी। सत्र के पहले दिन राज्यपाल का अभिभाषण हुआ, जबकि 3 मार्च को वित्त मंत्री बजट पेश करेंगे। विधायकों ने इस सत्र के लिए अब तक 1,862 प्रश्न दर्ज किए हैं, जिनमें 993 तारांकित और 871 अतारांकित प्रश्न शामिल हैं।