Chattisgarh PHQ Inspector Suicide Case : रायपुर: नवा रायपुर स्थित पुलिस मुख्यालय में सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात एक पुलिस निरीक्षक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मृतक का नाम अनिल सिंह गहरवार (47) था और 14वीं बटालियन की ई कंपनी के कमांडर थे। फिलहाल उनकी तैनाती पुलिस मुख्यालय (PHQ) में थी।
शाम के समय संतरी निरीक्षक अनिल सिंह को खाना देने के लिए उनके बैरक में पहुंचा। बैरक अंदर से बंद था और आवाज देने पर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। संदिग्ध स्थिति को देखते हुए संतरी ने खिड़की से झांककर देखा तो अनिल सिंह का शव खून से लथपथ हालत में पड़ा हुआ था। संतरी ने तुरंत अधिकारियों को इस घटना की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस महकमा हरकत में आ गया।
Chattisgarh PHQ Inspector Suicide Case : घटना की जानकारी मिलते ही रायपुर के एसएसपी लाल उम्मेद सिंह और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम (एफएसएल) को भी घटनास्थल पर बुलाया गया। एफएसएल टीम की मौजूदगी में कमरे को खोला जाएगा और मौके का निरीक्षण किया जाएगा।
पुलिस घटना के पीछे के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है। फिलहाल, आत्महत्या के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं। पुलिस मुख्यालय के कर्मचारियों और मृतक के सहकर्मियों से पूछताछ की जा सकती है। घटना ने पुलिस विभाग को स्तब्ध कर दिया है, और हर कोई आत्महत्या के पीछे की वजह जानने को लेकर चिंतित है।
Read Also: Year Ender 2024 : साय सरकार के कामकाज के लिए जाना जाएगा साल 2024, पूरे किए गए बड़े-बड़े वादे
Chattisgarh PHQ Inspector Suicide Case : यह घटना पुलिस मुख्यालय जैसे सुरक्षित स्थान पर हुई है, जिससे सुरक्षा व्यवस्था और मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
रायपुर के पुलिस मुख्यालय में निरीक्षक ने की ख़ुदकुशी.. रिवॉल्वर से खुद पर चलाई गोली, मौत #CGNews | #Chhattisgarh | @RaipurPoliceCG | @RaipurDistrict | @CG_Police | #Raipur https://t.co/TcYdvO5nIy
— IBC24 News (@IBC24News) December 29, 2024