Charandas Mahant Statement on Bastar Vikas Pradhikaran Meeting

Charandas Mahant Statement: एक पेड़ मां के नाम लगाने वाले क्या बाप के नाम से पेड़ काट रहे हैं? नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने बस्तर विकास प्राधिकरण की बैठक के लिए पेड़ काटने का लगाया आरोप

Charandas Mahant Statement: एक पेड़ मां के नाम लगाने वाले क्या बाप के नाम से पेड़ काट रहे हैं? नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने बस्तर विकास प्राधिकरण की बैठक के लिए पेड़ काटने का लगाया अरोप

Edited By :   Modified Date:  November 19, 2024 / 01:26 PM IST, Published Date : November 19, 2024/1:21 pm IST

रायपुर: Charandas Mahant Statement:  बस्तर विकास प्राधिकरण की बैठक को लेकर प्रदेश में मचा सियासी बवाल थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। प्राधिकरण की बैठक को लेकर विपक्ष के नेता लगातार सत्ता पक्ष के लोगों पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं। पीसीसी चीफ दीपक बैजे के बैठक के नाम पर पिकनिक मनाने के आरोप के बाद अब ता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने गंभीर आरोप लगाए हैं। बता दें कि बस्तर विकास प्राधिकरण की बैठक में कल सीएम साय ने कई अहम फैसले लिए हैं।

Read More: UP News : ‘कुंभकर्ण सोता नहीं था बल्कि छिपकर हथियार बनाता था’.. यहां के राज्यपाल ने रावण के भाई को लेकर किया बड़ा दावा, कहा- वो तो टेक्नोक्रेट था 

Charandas Mahant Statement:  बस्तर विकास प्राधिकरण की बैठक को लेकर नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने कहा है कि स्तर विकास प्राधिकरण की बैठक के लिए कई पेड़ काटे गए हैं। दूसरी ओर चिल्लाकर एक पेड़ मां के नाम लगाने की बात कहते हैं। पेड़ काटे जाने को लेकर उन्होंने सवाल पूछते हुए कहा है कि तो क्या पेड़ अब बाप के नाम से काट रहे हैं?

Read More: Beetroot benefits: चुकंदर खाने से होते हैं ये फायदे, जानकर आज से शुरू कर देंगे खाना 

इससे पहले पीसीसी चीफ दीपक बैज ने बस्तर विकास प्राधिकरण की बैठक को लेकर भाजपा नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा था कि बैठक के नाम पर भाजपा नेता पि​कनिक मनाने जा रहे हैं। वहीं, बैज के इस आरोप पर भाजपा नेता संजय श्रीवास्तव ने करारा प्रहार किया था।

Read More: जयमाला के दौरान स्टेज पर एक दूसरे को प्यार से देख रहे थे दूल्हा-दुल्हन, अचानक शोर मचाने लगा बाप, कहा- बर्बाद हो गया मैं..

बता दें कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में चित्रकोट में आयोजित बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की पहली बैठक में बस्तर में पर्यटन को बड़े पैमाने पर बढ़ावा देने के लिए टूरिज्म कॉरिडोर बनाने पर विचार-विमर्श किया गया। इसके साथ ही बस्तर अंचल के पर्यटन के लिए चिन्हित स्थानों को विकसित करने के लिए रणनीति तैयार की गई। बैठक में बस्तर में एनएमडीसी द्वारा सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के निर्माण के संबंध में भी चर्चा की गई। इस मौके पर सीएम साय ने सौर समाधान और मनो बस्तर एप्प लॉन्च किया तथा सौर ऊर्जा चलित पॉवर बैंक का शुभारंभ किया।

Read More: Latest Rojgar Samachar: 10वीं और 12वीं पास के लिए सरकारी नौकरी, यहां निकली है बंपर भर्ती, इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो