रायपुर: Charandas Mahant Statement: बस्तर विकास प्राधिकरण की बैठक को लेकर प्रदेश में मचा सियासी बवाल थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। प्राधिकरण की बैठक को लेकर विपक्ष के नेता लगातार सत्ता पक्ष के लोगों पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं। पीसीसी चीफ दीपक बैजे के बैठक के नाम पर पिकनिक मनाने के आरोप के बाद अब ता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने गंभीर आरोप लगाए हैं। बता दें कि बस्तर विकास प्राधिकरण की बैठक में कल सीएम साय ने कई अहम फैसले लिए हैं।
Charandas Mahant Statement: बस्तर विकास प्राधिकरण की बैठक को लेकर नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने कहा है कि स्तर विकास प्राधिकरण की बैठक के लिए कई पेड़ काटे गए हैं। दूसरी ओर चिल्लाकर एक पेड़ मां के नाम लगाने की बात कहते हैं। पेड़ काटे जाने को लेकर उन्होंने सवाल पूछते हुए कहा है कि तो क्या पेड़ अब बाप के नाम से काट रहे हैं?
Read More: Beetroot benefits: चुकंदर खाने से होते हैं ये फायदे, जानकर आज से शुरू कर देंगे खाना
इससे पहले पीसीसी चीफ दीपक बैज ने बस्तर विकास प्राधिकरण की बैठक को लेकर भाजपा नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा था कि बैठक के नाम पर भाजपा नेता पिकनिक मनाने जा रहे हैं। वहीं, बैज के इस आरोप पर भाजपा नेता संजय श्रीवास्तव ने करारा प्रहार किया था।
बता दें कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में चित्रकोट में आयोजित बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की पहली बैठक में बस्तर में पर्यटन को बड़े पैमाने पर बढ़ावा देने के लिए टूरिज्म कॉरिडोर बनाने पर विचार-विमर्श किया गया। इसके साथ ही बस्तर अंचल के पर्यटन के लिए चिन्हित स्थानों को विकसित करने के लिए रणनीति तैयार की गई। बैठक में बस्तर में एनएमडीसी द्वारा सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के निर्माण के संबंध में भी चर्चा की गई। इस मौके पर सीएम साय ने सौर समाधान और मनो बस्तर एप्प लॉन्च किया तथा सौर ऊर्जा चलित पॉवर बैंक का शुभारंभ किया।
Follow us on your favorite platform:
Theft of fake cheese in Raipur : IBC 24 की…
3 hours ago