Ginni Devi Goel Manipal Hospital: रायपुर। राजधानी रायपुर में गोयल ग्रुप के चेयरमैन सुरेश गोयल ने आज छत्तीसगढ़वासियों को एक बड़ी सौगात दी है। जनसेवा के क्षेत्र में गोयल ग्रुप ने अपना एक और कदम आगे बढ़ाया है। रायपुर के गोयल ग्रुप और मनिपाल हॉस्पिटल्स चेन ने मिलकर प्रदेश में एक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए आज ‘गिन्नी देवी गोयल मनिपाल अस्पताल’ का भूमिपूजन कर शिलान्यास किया। यहां 500 बिस्तर का विश्व स्तरीय अस्पताल का निर्माण किया जाएगा। बताया जा रहा है कि इस प्रोजेक्ट को बनने में दो वर्ष का समय लगेगा।
विधिवत पूजा अर्चन कर इस अस्पताल का शुभारंभ किया गया। भूमिपूजन के इस कार्यक्रम में गोयल ग्रुप के चेयरमैन सुरेश गोयल, डॉ. मुरली श्रीवास, नरेंद्र गोयल पूरा परिवार और ह्दय के विशेषज्ञ समेत कई बड़े डॉक्टर्स उपस्थित रहे। इस अस्पताल के शिलान्यास के बाद ऐसा दावा किया जा रहा है कि अब छत्तीसगढ़ में किसी भी व्यक्ति को बाहर जाकर इलाज कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यहां हर गंभीर बीमारियों का इलाज किया जाएगा।
Ginni Devi Goel Manipal Hospital: यह एक तरह से मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल होगा, जो दो वर्षों में बनकर तैयार जाएगा। जहां तमाम तरह की सुविधाएं उपल्बध मिलेगी। इस अस्पताल में मनिपाल हॉस्पिटल के अनुभव आर्ट और स्टेट के विशेषज्ञ डॉकटरों की अच्छी टीम होगी। स्वास्थ्य के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ को एक बड़ी उपलब्धि के रूप में मिली है।