#CGStandsWithRahulGandhi: सीएम बोले ‘तानाशाही से लोकतंत्र सदैव डटकर लड़ा’, सैलजा ने कहा ‘राहुल गांधी को घर व सदस्यता की ज़रूरत नहीं’
#CGStandsWithRahulGandhi: PCC प्रभारी कुमारी सैलजा ने कहा राहुल गांधी को घर व सदस्यता की ज़रूरत नहीं क्योंकि राहुल गांधी देश के लोकतंत्र और आम नागरिक की आवाज़ है जो कभी दब नहीं सकती।
CGStandsWithRahulGandhi
#CGStandsWithRahulGandhi: रायपुर। राहुल गांधी की संसद सदस्यता और आवास खाली करने के नोटिस मिलने के बाद कांग्रेस लगातार केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है। आज इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री और कांग्रेस पदाधिकारी सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर राहुल गांधी के समर्थन में पोस्ट कर रहे हैं। सीएम भूपेश बघेल ने ट्विटर में लिखा तानाशाही से लोकतंत्र सदैव डटकर लड़ा है, छत्तीसगढ़ भी एकजुट राहुल गांधी के साथ खड़ा है।
तानाशाही से लोकतंत्र सदैव डटकर लड़ा है
छत्तीसगढ़ भी एकजुट @RahulGandhi जी के साथ खड़ा है. #CGStandsWithRahulGandhi pic.twitter.com/3AmQJ6Ej9o— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) April 5, 2023
PCC प्रभारी कुमारी सैलजा ने कहा राहुल गांधी को घर व सदस्यता की ज़रूरत नहीं क्योंकि राहुल गांधी देश के लोकतंत्र और आम नागरिक की आवाज़ है जो कभी दब नहीं सकती। वहीं PCC चीफ मोहन मरकाम ने ट्वीट में लिखा, छत्तीसगढ़ राहुल गांधी के साथ खड़ा है, केंद्र में बैठी भारतीय जनता पार्टी की सरकार तानाशाह सरकार प्रजातंत्र का गला घोटने का काम कर रही है।
#CGStandsWithRahulGandhi
वहीं अमितेश शुक्ल ने कहा है कि राहुल गांधी नए महात्मा गांधी के रूप में उभर रहे हैं। राहुल गांधी आधुनिक भारत के महात्मा गांधी हैं। राहुल गांधी हमेशा सत्य बोलते हैं। अमितेश शुक्ला के बयान पर कहा कि मंत्री शिव डहरिया ने कहा राहुल गांधी की तुलना महात्मा गांधी से किए हैं,तो गलत क्या? महात्मा गांधी की तरह सच की लड़ाई राहुल गांधी लड़ रहे हैं।
वहीं कांग्रेस विधायक बृहस्पत सिंह द्वारा कर्मचारियों से मारपीट और कांग्रेस विधायक शकुंतला साहू द्वारा तहसीलदार को अपशब्द कहने के मुद्दे पर मंत्री शिव डहरिया का बयान सामने आया हैं। उन्होंने कहा कि 15 साल की भाजपा सरकार ने नौकरशाही को बिगाड़ कर रखा था। कुछ अधिकारी 15 साल में निरंकुश हो गए थे। इसमें से बहुत सारे लोग सुधर गए हैं और बहुत लोग नहीं सुधरे हैं उसे ठीक करना होगा। मंत्री डहरिया ने कहा कि जनप्रतिनिधि जनता की आवाज को उठाते हैं। कभी-कभी भाववेश में गुस्सा आ जाता है।
read more: पेड़ काटकर नक्सलियों ने किया रास्ता बंद। तेजतर्रार छत्तीसगढ़। Chhattisgarh Non Stop News
read more: केंद्र की नीतियों के विरोध में रामलीला मैदान पहुंचे किसान एवं श्रमिक

Facebook



