#CGStandsWithRahulGandhi: सीएम बोले ‘तानाशाही से लोकतंत्र सदैव डटकर लड़ा’, सैलजा ने कहा ‘राहुल गांधी को घर व सदस्यता की ज़रूरत नहीं’

#CGStandsWithRahulGandhi: PCC प्रभारी कुमारी सैलजा ने कहा राहुल गांधी को घर व सदस्यता की ज़रूरत नहीं क्योंकि राहुल गांधी देश के लोकतंत्र और आम नागरिक की आवाज़ है जो कभी दब नहीं सकती।

#CGStandsWithRahulGandhi: सीएम बोले ‘तानाशाही से लोकतंत्र सदैव डटकर लड़ा’, सैलजा ने कहा ‘राहुल गांधी को घर व सदस्यता की ज़रूरत नहीं’

CGStandsWithRahulGandhi

Modified Date: April 5, 2023 / 04:13 pm IST
Published Date: April 5, 2023 4:13 pm IST

#CGStandsWithRahulGandhi: रायपुर। राहुल गांधी की संसद सदस्यता और आवास खाली करने के नोटिस मिलने के बाद कांग्रेस लगातार केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है। आज इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री और कांग्रेस पदाधिकारी सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर राहुल गांधी के समर्थन में पोस्ट कर रहे हैं। सीएम भूपेश बघेल ने ट्विटर में लिखा तानाशाही से लोकतंत्र सदैव डटकर लड़ा है, छत्तीसगढ़ भी एकजुट राहुल गांधी के साथ खड़ा है।

PCC प्रभारी कुमारी सैलजा ने कहा राहुल गांधी को घर व सदस्यता की ज़रूरत नहीं क्योंकि राहुल गांधी देश के लोकतंत्र और आम नागरिक की आवाज़ है जो कभी दब नहीं सकती। वहीं PCC चीफ मोहन मरकाम ने ट्वीट में लिखा, छत्तीसगढ़ राहुल गांधी के साथ खड़ा है, केंद्र में बैठी भारतीय जनता पार्टी की सरकार तानाशाह सरकार प्रजातंत्र का गला घोटने का काम कर रही है।

#CGStandsWithRahulGandhi

वहीं अमितेश शुक्ल ने कहा है कि राहुल गांधी नए महात्मा गांधी के रूप में उभर रहे हैं। राहुल गांधी आधुनिक भारत के महात्मा गांधी हैं। राहुल गांधी हमेशा सत्य बोलते हैं। अमितेश शुक्ला के बयान पर कहा कि मंत्री शिव डहरिया ने कहा राहुल गांधी की तुलना महात्मा गांधी से किए हैं,तो गलत क्या? महात्मा गांधी की तरह सच की लड़ाई राहुल गांधी लड़ रहे हैं।

वहीं कांग्रेस विधायक बृहस्पत सिंह द्वारा कर्मचारियों से मारपीट और कांग्रेस विधायक शकुंतला साहू द्वारा तहसीलदार को अपशब्द कहने के मुद्दे पर मंत्री शिव डहरिया का बयान सामने आया हैं। उन्होंने कहा कि 15 साल की भाजपा सरकार ने नौकरशाही को बिगाड़ कर रखा था। कुछ अधिकारी 15 साल में निरंकुश हो गए थे। इसमें से बहुत सारे लोग सुधर गए हैं और बहुत लोग नहीं सुधरे हैं उसे ठीक करना होगा। मंत्री डहरिया ने कहा कि जनप्रतिनिधि जनता की आवाज को उठाते हैं। कभी-कभी भाववेश में गुस्सा आ जाता है।

read more: पेड़ काटकर नक्सलियों ने किया रास्ता बंद। तेजतर्रार छत्तीसगढ़। Chhattisgarh Non Stop News

read more:  केंद्र की नीतियों के विरोध में रामलीला मैदान पहुंचे किसान एवं श्रमिक


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com