CGPSC scam:: CBI ने अब तक नहीं की आरती वासनिक की गिरफ्तारी की पुष्टि, जानें पूरा मामला

CGPSC scam Aarti Vasnik arrest : हालांकि आरती की गिरफ्तारी की आधिकारिक पुष्टि सीबीआई की ओर से नहीं की गई। कहा जा रहा है कि कागजी कार्रवाई पूरी नहीं होने पर आरती वासनिक की विधिवत गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है।

  •  
  • Publish Date - December 8, 2024 / 11:18 PM IST,
    Updated On - December 8, 2024 / 11:18 PM IST

रायपुर: CGPSC scam Aarti Vasnik arrest , सीजीपीएससी घोटाला मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने पीएससी की पूर्व परीक्षा नियंत्रक आरती वासनिक को राजनांदगांव से हिरासत में ले लिया है। रविवार को उनकी गिरफ्तारी के संकेत मिले और उन्हें कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेने की चर्चा थी। देर शाम तक इसके लिए रिमांड कोर्ट भी खुला रहा। मीडियाकर्मियों के साथ न्यायालयीन कर्मचारी भी कोर्ट परिसर में इंतजार करते रहे।

हालांकि आरती की गिरफ्तारी की आधिकारिक पुष्टि सीबीआई की ओर से नहीं की गई। कहा जा रहा है कि कागजी कार्रवाई पूरी नहीं होने पर आरती वासनिक की विधिवत गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है।

CGPSC scam Aarti Vasnik arrest  जानकार सूत्रों के मुताबिक CBI को आरती वासनिक के खिलाफ सीजीपीएससी परीक्षा में गड़बड़ी करने के कई अहम सबूत मिले हैं। तीन दिन पूर्व ही राजनांदगांव स्थित आवास में सीबीआई की टीम ने दबिश देकर आरती वासनिक से घंटों पूछताछ करने के साथ ही दस्तावेज जब्त कर लौट आई थी। सूत्रों का दावा है कि सोमवार को सीबीआई की विशेष कोर्ट में आरती वासनिक को पेशकर रिमांड पर लेने की पूरी तैयारी की गई है।

read more: Manendragarh में 10 साल में नहीं बन पाया Swimming Pool, खर्च हो गई डेढ़ करोड़ की राशि |

read more:  बांग्लादेश के सलाहकार भारत के साथ संबंधों में गतिरोध के समाधान को लेकर आशावादी