CG Weather Update: रायपुर। छत्तीसगढ़ में लगातार मौसम में बदलाव देखा जा रहा है। प्रदेश में बारिश का दौर जारी है। राजधानी समेत प्रदेश के कई जिलों में लगातार दो दिनों से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। वहीं बस्तर संभाग के कई जगहों पर भारी बारिश हुई है। मौसम विभाग के अनुसार आज भी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। गरज चमक के साथ तेज बारिश होगी। वहीं कुछ स्थानों में बिजली गिरने की भी संभावना बनी हुई है।
बारिश की वजह से लोगों को उमस से भी राहत मिली है। मौसम विभाग के अनुसार बस्तर संभाग के कुछ स्थानों पर भारी वर्षा के आसार जताए जा रहे हैं। कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली भी गिर सकती है। राजधानी में सुबह से बादल छाए दिखाई दे रहे हैं।
CG Weather Update: वहीं आज सोमवार को रायपुर समेत कई हिस्सों में बादल आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और बारिश का दौर जारी रहेगा। गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना बनी हुई है। बता दें कि सिस्टम के सक्रिय होने से पहले तक प्रदेश के अधिकतम तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं देखने को मिलेगा।