CG Weather Update: गर्मी ने बरपाया कहर, 45 डिग्री तक पहुंचा तापमान, प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में लू का अलर्ट जारी

CG Weather Update: गर्मी ने बरपाया कहर, 45 डिग्री तक पहुंचा तापमान, प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में लू का अलर्ट जारी

  • Reported By: Supriya Pandey

    ,
  •  
  • Publish Date - May 5, 2024 / 12:36 PM IST,
    Updated On - May 5, 2024 / 12:36 PM IST

रायपुर। CG Weather Update: प्रदेश भर में इन दिनों भीषण गर्मी का दौर चल रहा है और अधिकतम तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। मौसम के अजब-गजब रंग देखने को मिल रहे हैं।जहां बादल और बारिश के बाद अब एक बार फिर शहर का पारा चढ़ने लगा है। वहीं बीते दिनों शनिवार को प्रदेश भर में तिल्दा सर्वाधिक गर्म रहा। मौसम विभाग के अनुसार मध्य छत्तीसगढ़ के कुछ क्षेत्रों में  तापमान में बढ़ोत्तरी होने की संभावना है।

Read More: Indian Navy Agniveer Recruitment 2024: इंडियन नेवी अग्निवीर में 300 से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, जानें कब है आवेदन की आखिरी तारीख

CG Weather Update: बता दें कि छत्तीसगढ़ में अब गर्मी कहर बरपा रही है। प्रदेश का तापमान 45 डिग्री तक पहुंच गया है। वहीं प्रदेश में सर्वाधिक तापमान तिल्दा में 45.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। जिसे देखते हुए प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में लू का अलर्ट भी जारी किया गया है। खासतौर पर मध्य छत्तीसगढ़ में लू जैसी स्थिति रहेगी। रायपुर का तापमान 42.5 बिलासपुर का तापमान 42.4 राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 42.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। मौसम विभाग ने कहा है कि 7 मई को भी लू जैसी स्थिति ही रहेगी। देर शाम तक बारिश हो सकती हैं। ऐसे में लोगों को जागरूक रहने की जरूरत हैं कि वे खुद को हाइड्रेटेट रखें और बेवजह घर से बाहर न जाएं।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो