CG Weather Forecast: रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, बस्तर सहित इन जिलों में हो सकती है ताबड़तोड़ बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

CG Weather Forecast 15 Days! रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, बस्तर सहित इन जिलों में हो सकती है ताबड़तोड़ बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

  •  
  • Publish Date - June 21, 2024 / 10:20 AM IST,
    Updated On - June 21, 2024 / 10:20 AM IST

रायपुर: CG Weather Forecast 15 Days मानसून की दस्तक के साथ ही छत्तीसगढ़ के मौसम में तेजी से बदलाव देखने को मिल रहा है। जहां एक ओर तापमान में गिरावट के बाद आम जनता ने राहत की सांस ली है तो दूसरी ओर बारिश की पहली फुहार के बाद अन्नदाता खेतों में लौट चुके हैं और किसानी का काम भी शुरू हो चुका है। हालांकि इतनी बारिश किसानों के लिए काफी नहीं है, लेकिन मौसम विभाग ने किसानों के लिए दिल खुश करने वाली खबर दी है। जी हां मौसम विभाग ने आज छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई है।

Read More: What is Agristack Scheme: किसानों को डिजिटल बनाने सरकार की अनूठी पहल, मिलेगी ऋण से लेकर सभी जरूरी सहायता

CG Weather Forecast 15 Days मौसम विभाग की मानें तो आज नारायणपुर, बीजापुर, बस्तर, कांकेर, सुकमा, दंतेवाड़ा, कोण्डागांव, सरगुजा, जशपुर, कोरिया, बलरामपुर और सूरजपुर में हल्की बारिश हो सकती है। इस दौरान कुछ इलाकों में तेज हवाओं के साथ बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है। जबकि कोरबा, जांजगीर, रायगढ़, मुगेली, बिलासपुर, पेंड्रा, धमतरी, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, राजनांदगांव, कवर्धा, रायपुर, गरियाबंद, बलौदाबाजार में भी बारिश की संभावना है।

Read More: Rojgar Samachar CG 2024: छत्तीसगढ़ में खुला नौकरी का पिटारा, बिना परीक्षा दिए सिर्फ इंटरव्यू के आधार पर मिलेगी नियुक्ति

मौसम विभाग ने बताया कि अब मानसून की गतिविधियों ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। माना जा रहा है कि आने वाले 2 दिनों में प्रदेश के कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटों में रायपुर, दुर्ग, बस्तर और बिलासपुर संभाग के अधिकांश इलाकों में बारिश हो सकती है।

Read More: Shimla Road Accident News: हिमाचल में बड़ा सड़क हादसा.. बस पलटने से 4 सवारों की दर्दनाक मौत, ड्राइवर ने भी गंवाई जान, देखें तस्वीर

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो