CG Trains Cancelled : रेलवे ने बढ़ाई यात्रियों की परेशानी, 15 अगस्त से पहले इतने ट्रेनों को किया रद्द, घर से निकलने पहले देखें लिस्ट

CG Trains Cancelled : रेलवे ने बढ़ाई यात्रियों की परेशानी, 15 अगस्त से पहले इतने ट्रेनों को किया रद्द, घर से निकलने पहले देखें लिस्ट

  •  
  • Publish Date - August 12, 2024 / 11:37 AM IST,
    Updated On - August 12, 2024 / 11:37 AM IST

CG Trains Cancelled : आज सावन का चौथा सोमवार और आने वाले सोमवार को रक्षा बंधन का त्योहार है। वहीं इससे पहले 15 अगस्त भी है। ऐसे ही त्योहारों के सीजन में रेलवे ने यात्रियों की परेशानी बढ़ा दी है। जिस वजह से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। भारतीय रेलवे ने महाराष्ट्र के राजनांदगांव और नागपुर रेलवे स्टेशनों के बीच चलने वाली 72 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। विभाग इन स्टेशनों के बीच तीसरी लाइन बिछा रहा है। इस वजह से ट्रेन का आवागमन प्रभावित हो गया है। वहीं 22 का रूट बदला गया है और 6 ट्रेनों का रूट छोटा कर दिया गया है।

Read  More: Forcefully Conversion in Saint Peter School: ‘स्कूल में करना है काम तो करना होगा धर्म परिवर्तन’ शिक्षा के मंदिर में चल रहा खेला, सेंट पीटर स्कूल प्रबंधन ने कर्मचारियों पर बनाया दबाव

CG Trains Cancelled :  बता दें कि, राजनांदगांव-कलमना स्टेशन के बीच बड़े पैमाने पर प्री-इंटरलॉकिंग और इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग का काम किया जा रहा है। रेलवे राजनांदगांव और नागपुर स्टेशनों के बीच 228 किमी तीसरी लाइन कनेक्टिविटी के लिए लगभग 3,540 करोड़ रुपये खर्च कर रहा है। रेलवे प्रशासन ने 4 से 20 अगस्त के बीच ये ट्रेनों रद्द की हैं। इस दौरान 19 अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार है और इस त्योहार में लोग बड़े पैमाने पर यात्रा करते हैं। 100 ट्रेनों के प्रभावित होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

Read More: Kashmir World Record: “कशुर रिवाज” उत्सव में 10 हजार युवतियों ने लिया हिस्सा, एक साथ लोक नृत्य कर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड 

ये ट्रेनें होंगी रद्द

08711/08712 डोंगरगढ़-गोंदिया-डोंगरगढ़ मेमू स्पेशल 7-19 अगस्त तक

08713/08716 गोंदिया-इतवारी-गोंदिया मेमू स्पेशल 7-19 अगस्त तक

08281/08284 इतवारी-तिरोड़ी-तुमसर रोड मेमू स्पेशल 7-19 अगस्त तक

08714/08715 इतवारी-बालाघाट-इतवारी मेमू स्पेशल 7-19 अगस्त तक
18239/18240 कोरबा-इतवारी-कोरबा एक्सप्रेस 7-19 अगस्त तक
20825/20826 बिलासपुर-नागपुर बिलासपुर वंदे भारत एक्सप्रेस 7-19 अगस्त तक
08756/08751 इतवारी-रामटेक-इतवारी मेमू स्पेशल 7 से 20 अगस्त तक
08754/08755 इतवारी- रामटेक-इतवारी मेमू स्पेशल 7 से 20 अगस्त तक
12855/12856 बिलासपुर-इतवारी-बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस 7 से 20 अगस्त तक
11753/11754 इतवारी-रीवा-इतवारी एक्सप्रेस 7 से 20 अगस्त तक
08282/08283 तिरोड़ी-इतवारी-तुमसर रोड मेमू स्पेशल 8 से 20 अगस्त तक
08267/08268 रायपुर-इतवारी-रायपुर मेमू स्पेशल 6 से 19 अगस्त तक
18109/18110 टाटानगर-इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस 6-20 अगस्त तक
11201/11202 नागपुर-शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस 14-20 अगस्त तक
12834/12833 हावड़ा-अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस 10-14 अगस्त तक
12860/12859 हावड़ा -मुंबई-हावड़ा गीतांजलि एक्सप्रेस 5-14 अगस्त तक
18237/18238 कोरबा-अमृतसर-कोरबा छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 4 से 17 अगस्त तक
18030/18029 शालीमार-एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस 11 से 19 अगस्त तक
12410/12409 निजामुद्दीन-रायगढ़-निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस 12 से 19 अगस्त तक
11756/11755 रीवा- इतवारी-रीवा एक्सप्रेस 13-19 अगस्त तक
12771/12772 सिकंदराबाद-रायपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस 7-15 अगस्त तक
22846/22845 हटिया-पुणे-हटिया एक्सप्रेस 5-11 अगस्त तक
12880/12879 भुवनेश्वर-एलटीटी-भुवनेश्वर एक्सप्रेस और 22894/22893 हावड़ा -साईं नगर-हावड़ा एक्सप्रेस 8 से 17 अगस्त तक
12812/12811 हटिया-एलटीटी-हटिया एक्सप्रेस 16-18 अगस्त तक
12442/12441 नई दिल्ली-बिलासपुर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 13-15 अगस्त तक
12222/12221 हावड़ा-पुणे-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस 15-17 अगस्त तक
20857/20858 पुरी-साईं नगर शिरडी-पुरी एक्सप्रेस 9 से 18 अगस्त तक
12993/12994 पुरी-गांधीधाम-पुरी एक्सप्रेस 16 से 19 अगस्त तक
22939/22940 ओखा-बिलासपुर-ओखा एक्सप्रेस 10 से 19 अगस्त तक
20822/20821 संतरागाछी -पुणे-सांतरागाछी एक्सप्रेस 17-19 अगस्त तक
12767/12768 साहिब नांदेड़-सांतरागाछी-साहिब नांदेड़ एक्सप्रेस 12-14 अगस्त तक
2905/22906 ओखा-शालीमार-ओखा एक्सप्रेस 18-20 अगस्त तक
2973/22974 गांधीधाम-पुरी-गांधीधाम एक्सप्रेस 14-17 अगस्त तक
22827/22828 पुरी-सूरत- सूरत एक्सप्रेस 11 से 13 अगस्त तक और 20823/20824 पुरी-अजमेर-पुरी एक्सप्रेस 1 से 13 अगस्त तक

7th Pay Commission Salary Updates: सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, महंगाई भत्ते में वृद्धि को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट, रक्षाबंधन से पहले मिल सकती है बड़ी सौगात 

CG Trains Cancelled : शॉर्ट टर्मिनेट ट्रेनें

12105/12106 मुंबई-गोंदिया-मुंबई एक्सप्रेस वर्धा में शॉर्ट टर्मिनेट होगी और 13-19 अगस्त तक वर्धा और गोंदिया के बीच संचालित नहीं की जाएगी
11039/11040 कोल्हापुर-गोंदिया-कोल्हापुर एक्सप्रेस वर्धा में समाप्त हो जाएगी और 12-19 अगस्त तक वर्धा और गोंदिया के बीच संचालित की जाएगी
08743/08744 गोंदिया-इतवारी-गोंदिया एक्सप्रेस को कैम्पटी में समाप्त कर दिया जाएगा और 7-19 अगस्त तक कैम्पटी और इतवारी के बीच संचालित नहीं की जाएगी

डायवर्ट ट्रेनें

12807/12808 विशाखापत्तनम-निजामुद्दीन-विशाखापत्तनम विजयवाड़ा से डाइवर्ट की जाएगी। 6-20 अगस्त के बीच बलरशाह और नागपुर से चलेगी।
20843/20844 बिलासपुर-भगत की कोठी-बिलासपुर एक्सप्रेस 5-17 अगस्त तक बिलासपुर, न्यू कटनी और इटारसी होते हुए चलेगी।
20845/ 20846 बिलासपुर-बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस 8-11 अगस्त तक न्यू कटनी और इटारसी के रास्ते
12151/12152 एलटीटी-शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस 8 से 11 अगस्त तक भुसावल, इटारसी, न्यू कटनी और बिलासपुर के रास्ते 14-17 अगस्त तक
22512/22511 कामाख्या-एलटीटी-कामाख्या एक्सप्रेस 3 अगस्त तक बर्दवान, आसनसोल, न्यू कटनी, इटारसी और भुसावल के रास्ते 10-19 अगस्त तक
20917/20918 इंदौर-पुरी-इंदौर एक्सप्रेस वाया बिलासपुर, न्यू कटनी और इटारसी 13-15 अगस्त तक
22815/22816 बिलासपुर एर्नाकुलम-बिलासपुर एक्सप्रेस वाया रायपुर, विशाखापत्तनम और विजयवाड़ा 12-14 अगस्त तक
22847/22848 विशाखापत्तनम-एलटीटी-विशाखापत्तनम 18-20 अगस्त तक विजयवाड़ा, बल्लारशाह, वर्धा और भुसावल के रास्ते एक्सप्रेस
22620/22619 बिलासपुर-तिरुनेलवेली-बिलासपुर एक्सप्रेस 11 से 20 अगस्त तक गोंदिया, नागभीड़ और बल्लारशाह के रास्ते चलेगी
22648/22647 कोचुवेली-कोरबा-कोचुवेली एक्सप्रेस 12 से 14 अगस्त तक बल्हारशाह, नागभीड़ और गोंदिया के रास्ते चलेगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp