CG Train Canceled: यात्रियों के लिए बढ़ी परेशानी, रेलवे ने आज फिर 13 से ज्यादा ट्रेनें की रद्द, देखें लिस्‍ट

CG Train Cancelled: Railway canceled trains in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली 19 ट्रेनों को रेलवे ने 12 दिनों के लिए रद्द कर दिया।

  •  
  • Publish Date - August 13, 2023 / 07:33 AM IST,
    Updated On - August 13, 2023 / 07:33 AM IST

CG Train Cancelled: रायपुर। छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली 19 ट्रेनों को रेलवे प्रशासन ने 12 दिनों के लिए रद्द कर दिया है। रेलवे ने कारण बताते हुए कहा है कि हावड़ा-मुंबई मेन लाइन पर स्थित दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत बिलासपुर–चांपा सेक्शन में चौथी लाइन का काम चल रहा है। इस दौरान सक्ती स्टेशन की रिमॉडलिंग और चौथी लाइन से जोड़ने का कामकिया जाएगा। रेलवे को यह काम पूरा करने में 22 अगस्त तक का समय लगेगा।

Read more: CG Weather update: बारिश थमते ही फिर चढ़ने लगा पारा, 34 डिग्री पहुंचा तापमान, अगले 3-4 दिनों तक बारिश के कोई आसार नहीं… 

इस तारीख तक रद्द रहेंगी ट्रेनें

10 से 22 अगस्त तक बिलासपुर से चलने वाली 08738 बिलासपुर–रायगढ़ मेमू पैसेंजर, रायगढ़ से चलने वाली 08737 रायगढ़-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल और बिलासपुर से चलने वाली 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। इसके बाद 9 से 22 अगस्त तक बिलासपुर से चलने वाली 08736 बिलासपुर–रायगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

वहीं, 10 से 23 अगस्त तक रायगढ़ से चलने वाली 08735 रायगढ़-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी। 9 से 21 अगस्त, 2023 तक टाटानगर से चलने वाली 18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस, टाटानगर से चलने वाली 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस, इतवारी से चलने वाली 18110 इतवारी-टाटानगर- एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

Read more: Today’s horoscope 13 August: इन राशि वालों का आज का दिन रहेगा बेहद शानदार, नौकरी मिलने की पूरी होगी आस 

इन गाड़ियों को किया गया है रद्द

CG Train Cancelled: 13 अगस्त को पटना से चलने वाली 22844 पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस, 14 अगस्त को भुवनेश्वर से चलने वाली 12880 भुवनेश्वर-कुर्ला एक्सप्रेस, 16 अगस्त को कुर्ला से चलने वाली 12879 कुर्ला भुवनेश्वर- एक्सप्रेस और 10 तारीख को गोंदिया और झारसुगुड़ा से चलने वाली 08861/08862 गोंदिया- झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल बिलासपुर और झारसुगुड़ा के बीच रद्द रहेगी।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें