CG Train Cancelled List: फिर रद्द हुई 20 सवारी गाड़ियां.. रायपुर, दुर्ग से लेकर इतवारी के यात्री होंगे प्रभावित.. सफर से पहले जांच ले यह लिस्ट.. | CG Train Cancelled List Today

CG Train Cancelled List: फिर रद्द हुई 20 सवारी गाड़ियां.. रायपुर, दुर्ग से लेकर इतवारी के यात्री होंगे प्रभावित.. सफर से पहले जांच ले यह लिस्ट..

Edited By :  
Modified Date: September 1, 2023 / 07:38 PM IST
,
Published Date: September 1, 2023 7:36 pm IST

रायपुर : पिछले दिनों रद्द हुई गाड़ियों को विभाग भले पूरी तरह बहाल नहीं कर पाया हो लेकिन इससे पहले रेलवे विभाग ने फिर से एक बार गाड़ियों के रद्द किये जाने की सूचना दी है। (CG Train Cancelled List Today) बताया जा रहा है कि रेलवे ने एक बार फिर से बीस से ज्यादा सवारी गाड़ियों को रद्द कर दिया है। विभाग ने इसके पीछे इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट और मेंटनेंस कार्य का हवाला दिया है। फ़िलहाल रेलवे के इस फैसले का असर सीधे तौर पर राजधानी रायपुर, दुर्ग और नागपुर इतवारी के यात्रियों पर पड़ेगा। देखे सूची…

CG vidhan sabha chunav: राहुल गांधी के दौरे से पहले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने पूछे 10 सवाल, बोले- कहाँ गए बेरोजगारी भत्ते के 14,750 करोड़ रुपए? 

रद्द ट्रेनें –

⏩ दिनांक 03 सितम्बर से 12 सितम्बर 2023 तक रायपुर से चलने वाली 08746 रायपुर-गेवरा रोड मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
⏩ दिनांक 04 सितम्बर से 13 सितम्बर 2023 तक गेवरा रोड से चलने वाली 08745 गेवरा रोड-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
⏩ दिनांक 09 सितम्बर से 12 सितम्बर 2023 तक बिलासपुर एवं शहडोल से चलने वाली 08740/08739 बिलासपुर –शहडोल –बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
⏩ दिनांक 03 सितम्बर से 12 सितम्बर 2023 तक रायपुर से चलने वाली 08729 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
⏩ दिनांक 04 सितम्बर से 13 सितम्बर 2023 तक डोंगरगढ़ से चलने वाली 08730 डोंगरगढ़-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
⏩ दिनांक 03 सितम्बर से 12 सितम्बर 2023 तक रायपुर एवं दुर्ग से चलने वाली 08701/08702 रायपुर-दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
⏩ दिनांक 03 सितम्बर से 12 सितम्बर 2023 तक इतवारी एवं बालाघाट से चलने वाली 08714/08715 इतवारी-बालाघाट-इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
⏩ दिनांक 03 सितम्बर से 12 सितम्बर 2023 तक गोंदिया एवं कटंगी से चलने वाली 07805/07806 गोंदिया-कटंगी-गोंदिया डेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
⏩ दिनांक 03 सितम्बर से 12 सितम्बर 2023 तक गोंदिया से चलने वाली 07809 गोंदिया-कटंगी पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
⏩ दिनांक 04 सितम्बर से 13 सितम्बर 2023 तक कटंगी से चलने वाली 07810 कटंगी-गोंदिया पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
⏩ दिनांक 03 सितम्बर से 12 सितम्बर 2023 तक गोंदिया से चलने वाली 08806 गोंदिया-वाडसा मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
⏩ दिनांक 04 सितम्बर से 13 सितम्बर 2023 तक वाडसा से चलने वाली 08808 वाडसा-चांदाफ़ोर्ट मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
⏩ दिनांक 04 सितम्बर से 13 सितम्बर 2023 तक चांदाफ़ोर्ट से चलने वाली 08805 चांदाफ़ोर्ट-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
⏩ दिनांक 03 सितम्बर से 12 सितम्बर 2023 तक रायपुर से चलने वाली 08721 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
⏩ दिनांक 03 सितम्बर से 12 सितम्बर 2023 तक डोंगरगढ़ से चलने वाली 08723 डोंगरगढ़-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
⏩ दिनांक 04 सितम्बर से 13 सितम्बर 2023 तक गोंदिया से चलने वाली 08724 गोंदिया-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें