रायपुर। CG Teerth Darshan Yojana : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में आज यहां मंत्रालय महानदी भवन में आयोजित कैबिनेट की बैठक में अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। इस बैठक में नगरीय निकाय और पंचायती चुनाव आरक्षण, नई औद्योगिक विकास नीति, विजन डॉक्यूमेंट 2047 के प्रारूप समेत कई अहम मुद्दों पर गहन चर्चा के बाद कैबिनेट ने मुहर लगाई है। इस दौरान कैबिनेट के इस बैठक में फैसला लिया गया कि, BJP सरकार में फिर से बुजुर्गों के लिए तीर्थ दर्शन योजना शुरू होगी।
बता दें कि, मंत्रिपरिषद ने घोषणा पत्र के अनुरूप राज्य में मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना प्रारंभ करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया। इस योजना के तहत राज्य के 60 वर्ष या अधिक आयु के व्यक्ति, दिव्यांगजन, विधवा, परित्यक महिलाओं को उनके जीवनकाल में एक बार प्रदेश के बाहर स्थित चिंहिंत तीर्थ स्थानों में से एक या एक से अधिक स्थानों की निःशुल्क यात्रा कराई जाएगी। इसके लिए 2024-25 के प्रथम अनुपूरक में 25 करोड़ रूपए का बजट प्रावधान किया गया है।