CG SI Recruitment Result Update: एसआई भर्ती के अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी, दिवाली से पहले जारी हो सकता है रिजल्ट

CG SI Recruitment Result Update: एसआई भर्ती के अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी, दिवाली से पहले जारी हो सकता है रिजल्ट

  •  
  • Publish Date - October 23, 2024 / 07:37 PM IST,
    Updated On - October 23, 2024 / 07:37 PM IST

CG SI Recruitment Result Update: रायपुर। सब इंस्पेक्टर प्लाटून कमांडर भर्ती परीक्षा के रिजल्ट‌ के इंतजार में छत्तीसगढ़ के अभ्यर्थी बैठे हुए हैं। रिजल्ट‌ जारी करने की मांग को लेकर अभ्यर्थी लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। बीते दिनों तो इसके अभ्यर्थी डिप्टी सीएम हाउस तक पहुंच गए थे। इसी‌ बीच इन अभ्यर्थियों के लिए एक खुशखबरी आई है। कहा जा रहा है कि दीवाली से पहले इन अभ्यर्थियों को‌ तोहफा मिल सकता है। आने वाले कुछ दिनों में इसका रिजल्ट जारी हो सकता है।

Read More: CG Transfer News: दिवाली से पहले छत्तीसगढ़ में फिर दौड़ी तबादला एक्सप्रेस, अब इस विभाग में हुआ बड़ा फेरबदल, कई जिलों के अधिकारी इधर से उधर 

दरअसल, 2018 में सब इंस्पेक्टर, प्लाटून कमांडर, सब इंस्पेक्टर अंगुल चिन्ह, सब इंस्पेक्टर प्रश्नाधीन दस्तावेज, सब इंस्पेक्टर रेडियो के 655 पदों पर वैकेंसी निकाली थी। इस बीच सरकार बदल गई और राज्य में कांग्रेस की सरकार आ गई। इस बीच भर्ती परीक्षा स्थगित रही अभ्यर्थियों के आंदोलन के बाद तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने पद बढ़ाकर 975 पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली। 2021 में निकली भर्ती के लिए 29 जनवरी 2023 को प्रारंभिक परीक्षा आयोजित हुई। फिर 26 मई से 29 मई 2023 तक मुख्य परीक्षा आयोजित हुई। 18 से 30 जुलाई 2023 तक शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन हुआ। 17 अगस्त से आठ सितंबर तक इंटरव्यू का आयोजन हुआ। इंटरव्यू होने के बाद भी अब तक के रिजल्ट की घोषणा नहीं हो सकी है। इसके अभ्यर्थी लंबे समय से रिजल्ट करने की मांग कर रहे हैं।

Read More: Diwali Bonus to Govt Employees: छत्तीसगढ़ के इस विभाग के कर्मचारियों के लिए दीवाली बोनस का ऐलान.. सैलरी के साथ जुड़कर आएंगे इतने हजार रुपये, पढ़े अपडेट

सरकार ने मांगा है 15 दिन का समय

लंबे समय से रिजल्ट‌ जारी नहीं होने के बाद अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट‌ का दरवाजा खटखटाया। बीतें दिनों हाईकोर्ट‌ ने इसी से संबंधित याचिका‌ पर सुनवाई की थी। सरकार ने रिजल्ट‌ जारी करने के लिए 15 दिन का समय मांगा था। सूत्रों के मुताबिक रिजल्ट बनाने का काम अब अंतिम चरण में है। दिवाली से पहले इस भर्ती परीक्षा का रिजल्ट‌ जारी किया जा सकता है।

Read More: IAS Transfer Latest News: सात सीनियर IAS अफसरों का फिर तबादला.. सामान्य प्रशासन विभाग में इस वरिष्ठ अधिकारी को मिली अहम जिम्मेदारी, देखें लिस्ट

गृहमंत्री के बंगले का किया था घेराव

परीक्षा परिणाम जारी नहीं होने से नाराज छत्तीसगढ़ SI भर्ती के अभ्यर्थियों ने पिछले हफ्ते डिप्टी सीएम और गृहमंत्री विजय शर्मा के बंगले तक पहुंच गए थे। डिप्टी सीएम से मुलाकात करने पर अड़ गए थे। डिप्टी सीएम से मुलाकात‌ नहीं होने पर वहीं रात गुजारी थीं।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो