रायपुर। CG School Will Open From Today: गर्मी की छुट्टियां खत्म हो चुकी है और अब छत्तीसगढ़ में आज से सभी स्कूल खुलेंगे। वहीं सभी स्कूलों में आज न मनाया जाएगा। तिलक लगाकर सभी स्कूली छात्र-छात्राओं का स्वागत किया जाएगा। छात्र और शिक्षक अब स्कूलों में नियमित कक्षाएं फिर से शुरू होगी। वहीं शिक्षा विभाग ने स्कूल प्रबंधन से सभी आवश्यक तैयारियाँ पूरी करने के निर्देश दिए हैं। सभी स्कूलों को पर्याप्त पेयजल की व्यवस्था करने और कक्षाओं को ठंडा रखने के लिए आवश्यक कदम उठाने को कहा गया है।
वहीं स्कूलों के खुलने के साथ ही, राज्य के विभिन्न जिलों में शिक्षा का नियमित क्रम फिर से बहाल हो जाएगा। सरकार ने सभी छात्रों और अभिभावकों से अपील की है कि वे बच्चों को समय पर स्कूल भेजें और उन्हें स्कूल के निर्देशों का पालन करने के लिए प्रेरित करें।
CG School Will Open From Today: बता दें कि भीषण गर्मी के मद्देनजर छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में विद्यालयों की गर्मी की छुट्टियां 25 जून तक बढ़ा दी थी। इस संबंध में राज्य के स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किया था, राज्य में भीषण गर्मी के कारण विद्यार्थियों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने गर्मी की छुट्टियां 25 जून तक बढ़ा दी गई थी।