रायपुर : प्रदेश में छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज की मौजूदगी राज्य सरकार के लिए चिंता का सबब बनती जा रही है। आदिवासी समाज से एक बार फिर सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि वह 90 विधानसभा क्षेत्रों में अपने उम्मीदवार उतारने की तैयारी में है। (CG Sarva Aadiwasi Samaj to CG Govt) सर्व आदिवासी समाज के प्रमुख बंगाराम सोढ़ी ने इस बारे में मीडिया से बातचीत की है।
उन्होंने कहा है कि सरकार स्थानीय भर्ती समेत अन्य 27 मांगो पर तत्काल निर्णय ले। अनिर्णय की स्थिति वह सभी 90 विधानसभा सीटो पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। जाहिर है ऐसे में कांग्रेस को बड़ा चुनावी नुकसान उठाना पड़ सकता है। बंगाराम ने यह भी कहा कि बस्तर के आदिवासी विधायक आदिवासियों के इस मुद्दे पर कुछ भी नहीं बोल रहे है।
गौरतलब है कि सर्व आदिवासी समाज राज्य सरकार पर लगातार दबाव बनाकर अपनी मांगे पूरी कराने की कोशिश में जुटी हुई है। इनमे स्थानीय भर्ती और रोजगार से जुड़े मुद्दे है। ज्यादातर मुद्दे बस्तर सरीखे आदिवासी क्षेत्रो से जुड़े है। वे लगातार कांग्रेस के विरुद्ध चुनावी मैदान में उतरने की चेतावनी दे रहे है। (CG Sarva Aadiwasi Samaj to CG Govt) हालांकि कांग्रेस के कई नेता इस आशंका को पहले ही ख़ारिज कर चुके है कि सर्व आदिवासी समाज के मैदान में होने से कांग्रेस को किसी तरह का नुकसान उठाना पड़ सकता है। बहरहाल देखना होगा कि प्रदेश की सरकार समाज के मुद्दों पर कितनी गंभीरता देखती है।