छत्तीसगढ़ के 45000 संविदा कर्मचारियों ने एक साथ दिया इस्तीफा, नियमितीकरण की मांग को लेकर उग्र आंदोलन की तैयारी

छत्तीसगढ़ के 45000 संविदा कर्मचारियों ने एक साथ दिया इस्तीफा, नियमितीकरण की मांग को लेकर उग्र आंदोलन की तैयारी! CG Samvida Karmchari Strike

  •  
  • Publish Date - July 15, 2023 / 09:27 AM IST,
    Updated On - July 15, 2023 / 09:27 AM IST

रायपुर: CG Samvida Karmchari Strike चुनाव आते ही कर्मचारियों का अपनी मांगों को लेकर आंदोलन करना कोई नई बात नहीं है। पिछले चुनाव से पहले भी ऐसा ही माहौल देखने को मिला था। लेकिन चुनाव से पहले आंदोलनरत कर्मचारियों का सामूहिक इस्तीफा पहली बार देखने को मिल रहा है। जी हां राजधानी रायपुर में अनियमित कर्मचारी लगातार अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर अब मांगें पूरी नहीं होने पर अनियमित कर्मचारी सामूहिक तौर पर अपना इस्तीफा सौंप रहे हैं।

Read More: राजधानी में अभी भी बाढ़ का खतरा, लगातार बढ़ रहा यमुना का जलस्तर, कई इलाकों में घुसा पानी 

CG Samvida Karmchari Strike मिली जानकारी के अनुसार 28 जिलों में कर्मचारियों ने अपने इस्तीफे अलग-अलग जिलों में जिला प्रशासन को सौंप दिए हैं। इसके बाद अब 15 जुलाई को रायपुर के तूता धरना स्थल में इस्तीफे का बंडल सरकार को सौंप दिए जाएंगे, कर्मचारी लगातार वादाखिलाफी सहते आ रहे हैं। हमारी प्रमुख मांग नियमितीकरण है, जिसका वादा चुनाव से पहले सरकार ने किया था।

Read More: इन राशियों के जातकों की खुलने जा रही किस्मत, देवगुरु ‘बृहस्पति’ होंगे वक्री, चलेंगे उल्टी चाल, जिस काम में डालेंगे हाथ मिलेगी सफलता

वहीं, दूसरी ओर अनियमित कर्मचारियों को अब भाजपा का समर्थन मिल गया है। इतना ही नहीं पूर्व सीएम रमन सिंह ने तो यहां तक ऐलान कर दिया है कि अगर भाजपा विधानसभा चुनाव में जीतकर आती है तो उनकी सरकार अनियमित कर्मचारियों का नियमितीकरण करेगी। इसके साथ ही रमन सिंह ने कांग्रेस सरकार पर अनियमित कर्मचारियों से वादाखिलाफी का आरोप भी लगाया है।

Read More: टीम इंडिया ने दर्ज की शानदार जीत, वेस्टइंडीज को पारी और 141 रनों से दी मात, अश्विन ने अपने नाम किए ये बड़े रिकॉर्ड

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक