CG: 27 प्रतिशत वेतन वृद्धि पर सामने आई संविदाकर्मी संघ की प्रतिक्रिया, नियमितीकरण को लेकर जाने क्या कहा यूनियन के नेताओं ने..

  •  
  • Publish Date - July 19, 2023 / 08:50 PM IST,
    Updated On - July 19, 2023 / 09:37 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार के मुखिया भूपेश बघेल ने आज अपने अनुपूरक बजट में शासकीय कर्मियों के लिए पिटारा खोल दिया। पुलिसकर्मियों से लेकर अतिथि शिक्षकों के लिए भी सीएम बघेल ने बड़ी घोषणाएं की है। बात करें संविदाकर्मियों की तो सरकार ने उन्हें नियमितीकरण की सौगात तो नहीं दी लेकिन उनके संविदा वेतन में 27 प्रतिशत की बड़ी वृद्धि कर उन्हें राहत पहुँचाने का काम जरूर किया है।

दूसरी तरह अब संविदाकर्मी यूनियन की सीएम के इस ऐलान पर बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है। (CG Samvida Karmcahri Union on 27% Vetan Vriddhi) संघ के नेताओ की प्रतिक्रिया हालांकि मिलीजुली रही। सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ ने कहा है कि 27% की वेतन बढ़ोतरी नाकाफी है। इस वेतनवृद्धि की घोषणा तो दो वर्ष पहले ही हो जानी थी। हम सरकार से नियमितीकरण की मांग कर रहे है। सरकार इस मुद्दे पर उनसे बात करें। इस तरह संविदा कर्मचारी महासंघ इस ऐलान से पूरी तरह संतुष्ट नजर नहीं आ रही है। उन्होंने इसपर अभी पत्ते नहीं खोले है कि इस एलान के बाद अब उनका अगला कदम क्या होगा।

सीएम बघेल ने अकुशल और अर्द्धकुशल कर्मचारियों को दिया तोहफा, मिलेगा 4 हजार श्रम सम्मान राशि…

अनुपूरक बजट के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की 2000 करोड़ रूपए की महत्वपूर्ण घोषणाएं देखें बिंदुवार..

 लगभग 5 लाख शासकीय सेवकों के महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी, इस प्रकार मूल वेतन पर अब तक कुल 42 प्रतिशत बढ़ोत्तरी, 4 प्रतिशत बढ़ोत्तरी होने से 800 करोड़ रुपए का अतिरिक्त व्यय राज्य सरकार को पड़ेगा।

 37000 संविदा कर्मियों के वेतन में 27 प्रतिशत वृद्धि, इससे 350 करोड़ रुपए का अतिरिक्त व्यय राज्य सरकार को पड़ेगा।

 दैनिक वेतन भोगी के वेतन में 4000 रुपए मासिक वृद्धि, इससे 240 करोड़ रुपए का अतिरिक्त व्यय राज्य सरकार को पड़ेगा।

 1650 अतिथि शिक्षकों के वेतन में 2 हजार रुपए मासिक की बढ़ोत्तरी, इससे 4 करोड़ रुपए का अतिरिक्त व्यय राज्य सरकार को पड़ेगा।

 6000 पटवारियों को 500 रुपए मासिक संसाधन भत्ता, इससे 4 करोड़ रुपए का अतिरिक्त व्यय राज्य सरकार को पड़ेगा।

 सभी शासकीय सेवकों को 7 वें वेतनमान पर बी श्रेणी शहर हेतु 9 प्रतिशत एवं सी तथा अन्य शहरों हेतु 6 प्रतिशत गृह भाड़ा भत्ता दिया जाएगा। इससे 265 करोड़ रुपए का अतिरिक्त व्यय राज्य सरकार को पड़ेगा।

CG Samvida Karmcahri Union on 27% Vetan Vriddhi

CG: मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत सहायता राशि में 5 लाख रूपये की बढ़ोत्तरी, अब हुआ इतना..

 सभी पुलिस आरक्षकों को 8000 रुपए किट वार्षिक भत्ता दिया जाएगा। इसका 40 करोड़ रुपए का अतिरिक्त व्यय राज्य सरकार को पड़ेगा।

 मितानिन ट्रेनर, ब्लाक कोआर्डिनेटर एवं हेल्प डेस्क आपरेटर को प्रतिदिन दैनिक प्रोत्साहन भत्ता 100 रुपए दिया जाएगा। इससे 11 करोड़ रुपए का अतिरिक्त व्यय राज्य सरकार को पड़ेगा।

 10 हजार पंचायत सचिवों को 2500 से 3000 रुपए मासिक दिया जाएगा। इससे 50 करोड़ रुपए का अतिरिक्त व्यय राज्य सरकार को पड़ेगा। इसके अतिरिक्त उन्हें अर्जित अवकाश, दस लाख रुपए तक की उपादान राशि एवं पांच लाख रुपए तक चिकित्सा व्यय प्रतिपूर्ति का लाभ भी दिया जाएगा।

 शासकीय सेवकों के लिए उपरोक्त घोषणाओं से कुल 1764 करोड़ रुपए का व्यय राज्य सरकार को पड़ेगा।

 मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत अधिकतम सहायता राशि की सीमा 20 लाख रुपए से बढ़ाकर 25 लाख रुपए कर दी गई है।

 सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण 2011 की सर्वे सूची के आधार पर प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास की पात्रता निर्धारित होने से जरूरतमंद परिवारों को आवास स्वीकृत करने में कठिनाई हो रही थी। इसे दूर करने राज्य के संसाधनों से ग्रामीण आवास न्याय योजना आरंभ की जाएगी। इसके लिए बजट में 100 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें