रायपुर: मुख्यमंत्री की अध्यक्षता और गृहमंत्री की मौजूदगी में आज पुलिस विभाग की समीक्षा बैठक पुराने पुलिस मुख्यालय भवन में आयोजित की गई। इस बैठक में पुलिस वेलफेयर से जुड़े कई निर्णय भी लिए गए। सीएम और एचएम ने आला अफसरों से पुलिसकर्मियों के साप्ताहिक अवकाश पर भी चर्चा की। साथ ही संशोधित कानून को लेकर भी मंत्रणा हुई।
बैठक में हुई बातचीत की जानकारी देते हुए गृहमंत्री विजय शर्मा ने बताया कि अंग्रेजों के समय से चले आ रहे कानून में जो बदलाव किया गया है, जो लोकसभा और राज्यसभा में पास भी हो चुका है उन कानून को लेकर बैठक में गृह विभाग के अफसरों ने प्रेजेंटेशन दिया हैं।
विजय शर्मा ने बताया कि मैदानी क्षेत्रों में पदस्थ आरक्षक से निरीक्षक स्तर के पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को साप्ताहिक अवकाश का लाभ मिलेगा। इस सम्बन्ध में पुलिस मुख्यालय ने परिपत्र जारी किया हैं। थाना एवं जिले में तैनात छत्तीसगढ़ सशस्त्र पुलिस बल की कंपनियों ने प्रक्रिया शुरू कर दी है।
गृहमंत्री ने बताया कि नक्सल प्रभावित एवं दुर्गम क्षेत्र में पदस्थ जिला पुलिस बल के अधिकारियों और कर्मचारियों को साप्ताहिक अवकाश के स्थान पर 3 माह में एक बार 8 दिवस का अवकाश दिया जायेगा। थाने में पदस्थ कर्मियों को रात्रि ड्यूटी करने के पश्चात् पूरे 24 घंटे का अवकाश सप्ताह में एक बार दिया जायेगा।