रायपुर: CG Police Bharti May Cancel पुलिस भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी सामने आने के बाद प्रदेश के गृह मंत्री विजय शर्मा ने बड़ा फैसला लिया है। गृह मंत्री शर्मा ने बताया कि राजनांदगांव में भर्ती प्रक्रिया के दौरान गड़बड़ी सामने आने के बाद सभी जिलों में होने वाली भर्ती प्रक्रिया की जांच की जाएगी।
CG Police Bharti May Cancel गृह मंत्री ने कहा कि सभी जिले के अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि अपने यहां की भर्ती प्रक्रिया की जांच कर लें कि कहीं उसमें कोई गड़बड़ी तो नहीं है। कहीं भी गड़बड़ी मिली तो वहां की भर्ती प्रक्रिया भी निरस्त की जाएगी।
राजनांदगांव में भर्ती प्रक्रिया स्थगित होने पर कांग्रेस की ओर से लगाए जा रहे आरोप पर पलटवार करते हुए गृह मंत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय शराब घोटाला हुआ। कोयला घोटाला हुआ पीएससी भर्ती घोटाला हुआ। कांग्रेस बताएं उन सब मामलों में उसकी सरकार ने क्या कार्रवाई की? आज उन घोटाले में कांग्रेस के आदमी अंदर क्यों है?
उन्होंने कहा कि जहां भी भर्ती में भ्रष्टाचार उजागर हुआ वहां अभ्यर्थी पर, पुलिस कर्मी पर भरती करने वाली एजेंसी पर FIR दर्ज किया गया है। एक-एक भरती निष्पक्षता के आधार पर की जाएगी । Read More: “Breakfast with Manmohan Singh” Ravi Kant Mittal
उत्तर: पुलिस भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी का मामला छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले से सामने आया है, जिसके बाद गृह मंत्री ने सभी जिलों में भर्ती प्रक्रिया की जांच के निर्देश दिए हैं।
उत्तर: गृह मंत्री ने स्पष्ट किया है कि यदि किसी जिले में भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी पाई जाती है, तो वहां की भर्ती प्रक्रिया निरस्त की जाएगी। दोषियों पर एफआईआर भी दर्ज की जाएगी।
उत्तर: गृह मंत्री विजय शर्मा ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार के दौरान शराब घोटाला, कोयला घोटाला और पीएससी भर्ती घोटाला जैसे कई भ्रष्टाचार हुए, लेकिन कांग्रेस ने उन मामलों में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की।
उत्तर: हां, गृह मंत्री ने सभी जिलों के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे अपनी-अपनी भर्ती प्रक्रिया की जांच करें और सुनिश्चित करें कि उसमें कोई गड़बड़ी न हो।
उत्तर: जहां भी भर्ती प्रक्रिया में भ्रष्टाचार उजागर हुआ है, वहां संबंधित अभ्यर्थियों, पुलिसकर्मियों और भर्ती एजेंसी पर एफआईआर दर्ज की जा रही है। साथ ही निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।